विल्लुपुरम (तमिलनाडु): तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी निजी स्कूल के सीवेज टैंक में गिरने से स्कूल में पढ़ रही साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और लोगों ने विल्लुपुरम-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विल्लुपुरम डीईओ ने कहा कि जांच के बाद स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने मृतक बच्चे के माता-पिता को तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक पलानीवेल-शिवशंकरी दंपत्ती की साढ़े तीन साल की बेटी लिया लक्ष्मी विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी. छात्रा रोज तरह शुक्रवार को भी स्कूल गई थी. वह स्कूल परिसर में क्षतिग्रस्त सीवेज टैंक के ऊपर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक सीवेज टैंक का लोहे का ढक्कन टूट जाने से छात्रा सीवेज टैंक में गिर गई. इससे उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची विक्रवंडी पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंडियामबक्कम सरकारी अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना से नाराज बच्ची के परिजनों के साथ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया है.