राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अलवर में बोले सतपाल महाराज, देश के विकास के लिए पीएम मोदी के हाथों को करें मजबूत - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Satpal Maharaj in Alwar, एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर पहुंचे उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही राम मंदिर और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी का जिक्र किया.

Satpal Maharaj in Alwar
Satpal Maharaj in Alwar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 10:32 PM IST

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

अलवर.उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भूपेंद्र यादव एक योग्य उम्मीदवार हैं, जो जीतने के बाद क्षेत्र के विकास में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

वहीं, सभा के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सतपाल महाराज ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हमें मजबूत नेतृत्व चाहिए. आज पीएम मोदी का कद बहुत प्रभावशाली है. यूक्रेन-रूस जंग के दौरान यूक्रेन में करीब ढाई हजार भारतीय फंस गए थे, लेकिन पीएम मोदी ने फोन कर युद्ध को रुकवाया और वहां फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय युवाओं के हाथों में भारतीय झंडा था. हालांकि, कुछ नेपाली युवा भी वहां मौजूद थे. सभी भारत माता की जयकार लगाते हुए भारत लौटे थे. ऐसे में आप सभी पीएम मोदी के प्रभाव को समझ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें -इस दिग्गज नेता का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और राहुल गांधी 'शक्ति' से कभी नहीं लड़ सकते

वहीं, उन्होंने कहा कि आज अलवर में पानी सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन एक योग्य नेतृत्व के मिलते ही इस समस्या का भी समाधान होगा. साथ ही अलवर का तेजी से विकसित संभव हो सकेगा. महाराज ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे. इससे हमारा देश मजबूत बनेगा और दुनिया में हमारा दबदबा कायम होगा. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वो काम कर दिखाया है, जो पिछले पांच सौ सालों में नहीं हो सका था. उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कराकर हम सभी की आस्था को दोबारा जीवित किया है. राम मंदिर बनना भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details