धर्मनगरी पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी (Etv Bharat) हरिद्वार: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहली बार हरिद्वार पहुंचे. सतपाल ब्रह्मचारी के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है. सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा वे सोनीपत के साथ-साथ हरिद्वार की सेवा भी करेंगे.
बता दें सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बन जाने से हरिद्वार के कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है. नेता होने के साथ ब्रह्मचारी भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम आश्रम के अध्यक्ष भी हैं. सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं. उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचो सीटें तो कांग्रेस हार गई है, लेकिन हरिद्वार के कांग्रेस नेता का हरियाणा में सांसद बन जाने से उनका उत्तराखंड कांग्रेस में कद बढ़ गया है. साथ ही सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में कांग्रेस की धुरी बनकर उभरे हैं.
हरिद्वार पहुंचने पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं आज अपनी कर्मभूमि हरिद्वार पहुंचा हूं. उन्होंने कहा सोनीपत मेरी जन्म भूमि है, वहां से जीत कर आया हूं. उन्होंने कहा जितना मुझसे बन पाएगा मैं हरिद्वार की जनता की भी सेवा करने की कोशिश करूंगा.
सोनीपत लोकसभा सीट के अंतर्गत जींद जिले के गंगोली गांव में जन्मे ब्रह्मचारी 2003 में हरिद्वार नगर पालिका अध्यक्ष बने. उन्होंने 2012 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार से उत्तराखंड चुनाव लड़ा. वे दोनों बार भाजपा के दिग्गज मदन कौशिक से हार गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में कौशिक को 53,147 वोट मिले, जबकि ब्रह्मचारी को 37,910 वोट मिले. 2012 में कौशिक को 42,297 वोट मिले थे और ब्रह्मचारी को 33,677 वोट मिले थे.बाद में, उन्हें मार्च 2023 में हरिद्वार शहर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पढे़ं-हरिद्वार से कभी विधायक नहीं बन पाए थे सतपाल ब्रह्मचारी, सोनीपत से बन गए सांसद, जानिए कांग्रेस में क्यों बढ़ा कद - MP Satpal Brahmachari Story