ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व का तड़का, प्रचार में उतरे पुष्कर धामी, मोहन यादव ने भी संभाला मोर्चा - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को होनी है वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे, वोटिंग से पहले प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

DELHI ELECTION 2025
दिल्ली चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2025, 4:48 PM IST

देहरादून: दिल्ली में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां आम हैं. देश की राजधानी में चुनावी माहौल देखते ही बनता है. हर गली मोहल्ला, चौक चौराहा रैलियां, जनसभाओं और रोड शो से गुलजार हैं. पॉलिटिकल पार्टीज के नेताओं की आमद से दिल्ली सुर्खियों में है. इस बीच बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं. ये दोनों ही नेता देशभर में इन दिनों हिंदुत्व का लीडर बनकर उभर रहे हैं. बीजेपी ने इन दोनों नेताओं की क्षमता और कार्यशैली को देखते हुए ही इन्हें दिल्ली के रण में उतारा है. जिसके लिए ये दोनों नेता पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी के ये चुनावी दिग्गज अपने अपने अंदाज में विरोधियों को पानी पिला रहे हैं.

दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने चुनावी दंगल को जीतने के लिए अपनी पूरी फौज उतार दी है. इसमें पीएम मोदी , अमित शाह, योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम दिग्गज शामिल हैं. इन्हीं दिग्गजों में से उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हैं. ये दोनों ही नेता बीते कुछ सालों में बीजेपी में उभरे हैं. इन दोनों ही नेताओं पर बीजेपी हाईकमान ने भरोसा किया. जिस पर ये दोनों ही नेता खरे उतरे हैं. ये दोनों ही नेता आज देशभर में हिंदुत्व के पेरोकार के रूप में देखे जाते हैं.

बीजेपी में हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर उभर रहे इन दोनों नेताओं की दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकात हुई. जिसमें ये दोनों नेता एक दूसके के साथ गर्मजोशी से मिलते दिखाई दिये. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी सीएंम मोहन यादव को आत्मीयता से गले लगा रहे हैं. मोहन यादव भी सीएम धामी की कुशलक्षेम पूछते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों हंसी मजाक के साथ चुनावी चर्चा के मोड में नजर आ रहे हैं.

बात अगर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की करें तो हाल ही में उन्होंने अपने प्रदेश में यूसीसी लागू कर खूब सुर्खियां बटोरी. यूसीसी बीजेपी के कोर एजेंडा में शामिल था. जिसे पुष्कर सिंह धामी ने धरातल पर उतारा है. इसके अलावा उत्तराखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर भी सीएम धामी की देशभर में खूब चर्चा हुई. इसके अलावा भी हिंदुत्व को लेकर दिये गये सीएम धामी के बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

वहीं, एमपी के सीएम मोहन यादव भी बीते कुछ सालों से देश की राजनीति में खूब चमके हैं. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव संघ से आते हैं. जिसके कारण हिंदुत्व उनके अंदर कूट कूटर कर भरा है. ये उनके बयानों में भी दिखता है. हाल में उन्होंने एमपी में धार्मिक इलाकों में शराबबंदी का ऐलान किया. इसके अलावा लाउडस्पीकर हटाने को लेकर भी मोहन यावद खूब चार्चाओं में रहे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोहन यादव को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भेजा. इसके साथ ही मोहन यादव अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं.

पढे़ं-दिल्ली चुनाव में 'गेमचेंजर' होगा उत्तराखंड, बीजेपी ने तैयार किया बड़ा प्लान, समीकरणों को साधने की कोशिश

देहरादून: दिल्ली में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां आम हैं. देश की राजधानी में चुनावी माहौल देखते ही बनता है. हर गली मोहल्ला, चौक चौराहा रैलियां, जनसभाओं और रोड शो से गुलजार हैं. पॉलिटिकल पार्टीज के नेताओं की आमद से दिल्ली सुर्खियों में है. इस बीच बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं. ये दोनों ही नेता देशभर में इन दिनों हिंदुत्व का लीडर बनकर उभर रहे हैं. बीजेपी ने इन दोनों नेताओं की क्षमता और कार्यशैली को देखते हुए ही इन्हें दिल्ली के रण में उतारा है. जिसके लिए ये दोनों नेता पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी के ये चुनावी दिग्गज अपने अपने अंदाज में विरोधियों को पानी पिला रहे हैं.

दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने चुनावी दंगल को जीतने के लिए अपनी पूरी फौज उतार दी है. इसमें पीएम मोदी , अमित शाह, योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम दिग्गज शामिल हैं. इन्हीं दिग्गजों में से उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हैं. ये दोनों ही नेता बीते कुछ सालों में बीजेपी में उभरे हैं. इन दोनों ही नेताओं पर बीजेपी हाईकमान ने भरोसा किया. जिस पर ये दोनों ही नेता खरे उतरे हैं. ये दोनों ही नेता आज देशभर में हिंदुत्व के पेरोकार के रूप में देखे जाते हैं.

बीजेपी में हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर उभर रहे इन दोनों नेताओं की दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकात हुई. जिसमें ये दोनों नेता एक दूसके के साथ गर्मजोशी से मिलते दिखाई दिये. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी सीएंम मोहन यादव को आत्मीयता से गले लगा रहे हैं. मोहन यादव भी सीएम धामी की कुशलक्षेम पूछते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों हंसी मजाक के साथ चुनावी चर्चा के मोड में नजर आ रहे हैं.

बात अगर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की करें तो हाल ही में उन्होंने अपने प्रदेश में यूसीसी लागू कर खूब सुर्खियां बटोरी. यूसीसी बीजेपी के कोर एजेंडा में शामिल था. जिसे पुष्कर सिंह धामी ने धरातल पर उतारा है. इसके अलावा उत्तराखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर भी सीएम धामी की देशभर में खूब चर्चा हुई. इसके अलावा भी हिंदुत्व को लेकर दिये गये सीएम धामी के बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

वहीं, एमपी के सीएम मोहन यादव भी बीते कुछ सालों से देश की राजनीति में खूब चमके हैं. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव संघ से आते हैं. जिसके कारण हिंदुत्व उनके अंदर कूट कूटर कर भरा है. ये उनके बयानों में भी दिखता है. हाल में उन्होंने एमपी में धार्मिक इलाकों में शराबबंदी का ऐलान किया. इसके अलावा लाउडस्पीकर हटाने को लेकर भी मोहन यावद खूब चार्चाओं में रहे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोहन यादव को यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भेजा. इसके साथ ही मोहन यादव अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं.

पढे़ं-दिल्ली चुनाव में 'गेमचेंजर' होगा उत्तराखंड, बीजेपी ने तैयार किया बड़ा प्लान, समीकरणों को साधने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.