झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पहुंची देवघर, बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - SARA ALI KHAN VISIT BAIDYANATH DHAM

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और उनकी आराधनी की.

sara-ali-khan-reached-baba-baidyanath-temple-deoghar
बाबा धाम पहुंची सारा अली खान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 10:11 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:40 AM IST

देवघर:बॉलीवुड स्टारसारा अली खान रविवार देर रात देवघर पहुंची. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की. बाबा बैद्यनाथ धाम के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण करने के बाद सारा अली खाने ने बसंत पंचमी पर आए श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की. साथ ही मंदिर के पुजारियों से बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में भी जाना.

एक्ट्रेस सारा अली खान को बड़े ही गुप्त तरीके से मंदिर में पूजा कराया गया. गर्भ गृह में पूजा करने से पहले थोड़ी देर के लिए गर्भ गृह परिसर को खाली कराया गया ताकि रविवार को मंदिर में पहुंची भीड़ अनियंत्रित ना हो सके. सारा अली खान के साथ देवघर के डीसी विशाल सागर और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

बाबा धाम पहुंचीं सारा अली खान (ETV BHARAT)

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान जैसे ही मंदिर से बाहर निकलने लगी कि आम लोगों की नजर उन पर पड़ी और लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेल्फी लेने पर रोक लगा दी और सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर से लेकर सारा अली खान को जिला प्रशासन की टीम रवाना हुई. जिला प्रशासन के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन के भी लोग एक्ट्रेस सारा अली खान की सुरक्षा में जुटे हुए थे. बता दें कि इन दिनों झारखंड में बॉलीवुड स्टार सारा अली खान की झलक देखने को मिल रही है. सारा अली खान हाल ही में खूंटी पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक ढाबे पर खाने का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देर शाम तक कर सकेंगे भोलेनाथ पर जलाभिषेक

खूंटी के ढाबा में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, खाने में ये मेन्यू किया ऑर्डर!

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details