ETV Bharat / state

2029 में अपने दम पर दो तिहाई सीटें जीतेगा झामुमो, फिर से बनेगी हेमंत सरकार - सुप्रियो भट्टाचार्य - JMM WORKERS CONFERENCE

सरायकेला में झामुमो जिला कमेटी की ओर से एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

JMM workers conference
झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 8:54 AM IST

सरायकेला: झामुमो सरायकेला जिला कमेटी की ओर से गंजिया बराज के समीप एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश मंत्री दीपक बिरुआ ने किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में पार्टी मजबूत स्थिति में है. इसे और मजबूत बनाना है. समारोह में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने आप समारोह में आए हैं. इन लोगों को लाया नहीं गया है. यही सदस्यता अभियान की सफलता है.

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि संगठन कार्यकर्ता की गलती को स्वीकार करेगा, लेकिन विश्वासघात को कभी स्वीकार नहीं करेगा. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2019 में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो गया, लेकिन वर्ष 2024 में कांटा लगा है, जिसे आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंका जाएगा. जब संगठन के सभी कार्यकर्ता एक साथ चलेंगे, तो चुनाव से पहले माहौल बदल देंगे और चुनाव जीतेंगे.

दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भाजपा ने नहीं, बल्कि ईडी-सीबीआई ने चुनाव लड़ा था. लेकिन झारखंड के कार्यकर्ताओं ने 2024 के चुनाव में उन्हें सफल नहीं होने दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने ईडी, सीबीआई को भगाने का काम किया. वर्ष 2029 में झामुमो अपने दम पर दो तिहाई सीटें जीतेगा और हेमंत सोरेन की सरकार फिर बनेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने फरवरी 2025 में सरायकेला विधानसभा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम शुरू कर दिया है.

कार्यक्रम को खरसावां विधायक दशरथ गगराई, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, पूर्व पार्टी प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक डॉ शुभेंदु महतो ने की जबकि संचालन पार्टी नेता अमृत महतो ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में 'आप' की हार पर झामुमो ने कहा- भाजपा की जीत में केंद्र सरकार की भूमिका, कांग्रेस ने कहा- हमें हल्का समझने वाले खुद हो गए हल्का

जब मोदीजी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, उसी वक्त बेड़ियों में जकड़े भारतीय अमेरिकी सेना के विमान से उतारे जा रहे थे, यह देश का अपमान: झामुमो

झारखंड में DGP नियुक्ति पर सियासी घमासान जारी: BJP के आरोपों पर झामुमो-कॉग्रेस ने किया पलटवार

सरायकेला: झामुमो सरायकेला जिला कमेटी की ओर से गंजिया बराज के समीप एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश मंत्री दीपक बिरुआ ने किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में पार्टी मजबूत स्थिति में है. इसे और मजबूत बनाना है. समारोह में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने आप समारोह में आए हैं. इन लोगों को लाया नहीं गया है. यही सदस्यता अभियान की सफलता है.

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि संगठन कार्यकर्ता की गलती को स्वीकार करेगा, लेकिन विश्वासघात को कभी स्वीकार नहीं करेगा. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2019 में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो गया, लेकिन वर्ष 2024 में कांटा लगा है, जिसे आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंका जाएगा. जब संगठन के सभी कार्यकर्ता एक साथ चलेंगे, तो चुनाव से पहले माहौल बदल देंगे और चुनाव जीतेंगे.

दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भाजपा ने नहीं, बल्कि ईडी-सीबीआई ने चुनाव लड़ा था. लेकिन झारखंड के कार्यकर्ताओं ने 2024 के चुनाव में उन्हें सफल नहीं होने दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने ईडी, सीबीआई को भगाने का काम किया. वर्ष 2029 में झामुमो अपने दम पर दो तिहाई सीटें जीतेगा और हेमंत सोरेन की सरकार फिर बनेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने फरवरी 2025 में सरायकेला विधानसभा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम शुरू कर दिया है.

कार्यक्रम को खरसावां विधायक दशरथ गगराई, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, पूर्व पार्टी प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक डॉ शुभेंदु महतो ने की जबकि संचालन पार्टी नेता अमृत महतो ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में 'आप' की हार पर झामुमो ने कहा- भाजपा की जीत में केंद्र सरकार की भूमिका, कांग्रेस ने कहा- हमें हल्का समझने वाले खुद हो गए हल्का

जब मोदीजी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, उसी वक्त बेड़ियों में जकड़े भारतीय अमेरिकी सेना के विमान से उतारे जा रहे थे, यह देश का अपमान: झामुमो

झारखंड में DGP नियुक्ति पर सियासी घमासान जारी: BJP के आरोपों पर झामुमो-कॉग्रेस ने किया पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.