ETV Bharat / state

लातेहार में कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 घायल - ROAD ACCIDENT IN LATEHAR

लातेहार में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. देखेंं हादसे की लाइव तस्वीर.

Three injured in a road accident in Latehar
लातेहार में सड़क हादसा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 10:32 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 10:56 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई. इस घटना में पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना का लाइव वीडियो भी सीसीटीवी के माध्यम से कैद हो गया है.

दरअसल मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव निवासी फुलेश्वर यादव अपनी पत्नी प्रभावती देवी और पुत्र अंकुश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से मुख्य सड़क पर जा रहे थे. मोटरसाइकिल सवार के द्वारा अचानक गाड़ी को बाएं से दाहिनी और मोड़ा जाता है. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी.

लातेहार में सड़क हादसा (ईटीवी भारत)

टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार प्रभावती देवी हवा में उछल कर सड़क पर गिर गई. वहीं फुलेश्वर यादव और उनका बच्चा सड़क के दूसरी ओर मोटरसाइकिल के साथ जा गिरे. इस घटना में फुलेश्वर यादव और उनकी पत्नी प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि प्रभावती देवी के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं फुलेश्वर यादव का पैर पूरी तरह टूट गया है.

घटना का वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद
इधर घटना का लाइव वीडियो पास के दुकान में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी सड़क पर जा रहे हैं. अचानक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा मोटरसाइकिल को सड़क के दूसरी ओर ले जाने के क्रम में एक अनियंत्रित कार आकर सीधे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दे रही है. इसके बाद प्रभावती देवी गाड़ी के दूसरी ओर हवा में उछलकर जमीन पर गिरती है और बेहोश हो गयी. जबकि फुलेश्वर यादव और उनका बच्चा सड़क के दूसरी ओर गिर गए.

इधर घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह–दुमका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से अधिक घायल

लातेहार में सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 5 घायल

खूंटी में बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों बच्चे घायल

लातेहारः जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई. इस घटना में पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना का लाइव वीडियो भी सीसीटीवी के माध्यम से कैद हो गया है.

दरअसल मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव निवासी फुलेश्वर यादव अपनी पत्नी प्रभावती देवी और पुत्र अंकुश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से मुख्य सड़क पर जा रहे थे. मोटरसाइकिल सवार के द्वारा अचानक गाड़ी को बाएं से दाहिनी और मोड़ा जाता है. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी.

लातेहार में सड़क हादसा (ईटीवी भारत)

टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार प्रभावती देवी हवा में उछल कर सड़क पर गिर गई. वहीं फुलेश्वर यादव और उनका बच्चा सड़क के दूसरी ओर मोटरसाइकिल के साथ जा गिरे. इस घटना में फुलेश्वर यादव और उनकी पत्नी प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि प्रभावती देवी के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं फुलेश्वर यादव का पैर पूरी तरह टूट गया है.

घटना का वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद
इधर घटना का लाइव वीडियो पास के दुकान में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी सड़क पर जा रहे हैं. अचानक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा मोटरसाइकिल को सड़क के दूसरी ओर ले जाने के क्रम में एक अनियंत्रित कार आकर सीधे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दे रही है. इसके बाद प्रभावती देवी गाड़ी के दूसरी ओर हवा में उछलकर जमीन पर गिरती है और बेहोश हो गयी. जबकि फुलेश्वर यादव और उनका बच्चा सड़क के दूसरी ओर गिर गए.

इधर घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह–दुमका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से अधिक घायल

लातेहार में सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 5 घायल

खूंटी में बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों बच्चे घायल

Last Updated : Feb 10, 2025, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.