हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

संजौली में मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने के लिए मुस्लिम पक्ष तैयार, नगर निगम कमिश्नर से मिलकर की ये अपील - Shimla Mosque Row Latest - SHIMLA MOSQUE ROW LATEST

Shimla Sanjauli Mosque Latest Update: शिमला की संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण मामले में मुस्लिम पक्ष ने शिमला नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करके दो बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा है. जिसके मुताबिक वो भाई चारा बनाए रखने के लिए एक बड़ा फैसला लेकर आगे आए हैं.

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर निगम कमिश्नर से मिले मुस्लिम पक्षकार
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर निगम कमिश्नर से मिले मुस्लिम पक्षकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:05 PM IST

शिमला:संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण मामले में आज बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने नगर निगम शिमला के कमिश्नर से मुलाकात कर मस्जिद को सील करने और अवैध निर्माण को खुद गिराने की इजाजत मांगी.

दरअसल गुरुवार को संजौली मस्जिद के इमाम शहजाद, मुस्लिम वेल्फेयर कमेटी के सदस्य मोहम्मद लतीफ ने अन्य प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मुलाकात की. इस दौरान कमेटी की ओर से नगर निगम कमिश्नर को दो बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें नगर निगम शिमला कमिश्नर कोर्ट से अपील की गई है कि संजौली मस्जिद को सील किया जाए और अगर कोर्ट इजाजत देती है तो कमेटी खुद ही इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए तैयार है.

संजौली मस्जिद के इमाम शहजाद ने कहा कि "हमने एप्लीकेशन दी है और कमिश्नर साहब से अवैध ढांचा गिराने की इजाजत मांगी है. हमपर किसी का दबाव नहीं हैं, हमें प्यार मोहब्बत से रहना है. हम सदियों से यहां रह रहे हैं और यहां के स्थायी निवासी हैं. हमने हिमाचली होने के नाते फैसला लिया है. हमारा प्यार मोहब्बत ना बिगड़े, सभी प्यार मोहब्बत से रहें और शांति बनाकर रखें. इस मुद्दे पर राजनीति ना की जाए. जितने भी हिमाचली हैं वो हमारे भाई हैं और हम हिमाचलियों के भाई हैं. हमारा हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है."

मुस्लिम पक्ष ने की मस्जिद का अवैध हिस्सा सील करने की मांग (ETV Bharat)

मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि वो भाईचारे को बनाए रखने के लिए आगे आए हैं. हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश और इसकी शांति बनी रहनी चाहिए. हमने इसकी पहल की है और शिमला नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करके अपनी मांग रखी है.

वहीं नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्रि ने कहा कि "मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है और शांति-सद्भाव बना रहे इसलिये आगे बढ़कर इन्होंने मांग की है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को सील किया जाए. साथ ही कोर्ट का फैसला अगर अवैध निर्माण को हटाने का आता है तो वे खुद ही उसे हटा देंगे."

संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण का मामला सुर्खियों में है (ETV Bharat)

दरअसल संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला नगर निगम शिमला की कोर्ट में चल रहा है. मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद नगर निगम कमिश्नवर ने कहा कि वे मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के आवेदन पर संज्ञान लेंगे और कमेटी ने जो मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराने का प्रस्ताव दिया है उस पर विचार कर अनुमति दी जा सकती है. इस बारे में वे फैसला करेंगे.

संजौली में बुधवार को हुआ था प्रदर्शन (ETV Bharat)

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की राजधानी शिमला के पास संजौली में बनी एक मस्जिद के अवैध निर्माण पर सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा हुआ. कांग्रेस सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं ने इस अवैध निर्माण को लेकर सवाल उठाए. हिंदू संगठनों और सिविल सोसायटी ने बुधवार को संजौली में बड़ा प्रदर्शन भी किया था. जहां प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज शिमला व्यापार मंडल ने दोपहर 1 बजे तक शिमला बंद बुलाया था.

ये भी पढ़ें:कुछ तस्वीरें हजार शब्दों से ज्यादा बोलती हैं, जिस कमल गौतम को पुलिस ने किया डिटेन, वो घायल महिला पुलिसकर्मी का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details