उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट - LAWRENCE VISHNOI THREAT SALMAN KHAN

Lawrence Vishnoi Threat Salman Khan: पुलिस की जांच में निकला रायबरेली का मजदूर. वीडियो में गैंगस्टर को जमकर धमकाया था.

salman-khan-receives-support-pappu-yadav-raebareli-laborer-threatened-to-wipe-out-lawrence-vishnoi-gang-latest
सलमान खान को धमकी देने वाले लारेंस विश्नोई को यूपी के मजदूर ने दी धमकी. (photo credit: file/afp)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 1:38 PM IST

रायबरेलीःइन दिनों जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) की ओर से सलमान खान को दी गई धमकी की चर्चा हर तरफ है. इस बीच बिहार के पूर्णिया सांसद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) सलमान खान (Salman Khan) के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने हर हाल में सलमान खान का साथ देने का भरोसा दिया है. वहीं, बॉलीवुड की कई शख्सियत भी सलमान के समर्थन में सामने आ रही है. इस बीच एक और शख्स सलमान के समर्थन में अचानक सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये शख्स लॉरेंस बिश्नोई को धमका रहा है कि उसके पास शूटरों की फौज है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो बनाने वाले शख्स को पकड़कर पूछताछ की है.

लारेंस को धमकी दे रहाः सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव के रहने वाले शख्श का है. इस वीडियो में यह शख्स लारेंस विश्नोई को धमकाता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में है तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं. अब तुम्हारी खैर नहीं और न ही तुम्हारे शूटरों की. इसके साथ ही वह लारेंस को धमकाता है कि तू जेल में मरेगा. साथ ही दावा करता है कि उसके पास शूटरों की फौज है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ. (video credit: X and social media)

पुलिस क्या बोलीः इस बारे में लालगंज सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि वह युवक मजदूरी करता है. उसका नाम इमराम पुत्र सलाम है जोकि इस समय लखनऊ में रहकर रंगाई पुताई का कार्य करता है. युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि नशे की हालत में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. उसका कहना था कि चर्चा में आने के लिए उसे यह सब कहा था. उसने पुलिस से माफी मांगी है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ सिल्क एक्सपो में खुलेआम लूट; 5 सौ की साड़ी 50 हजार रुपये में बेची जा रही, रेशम की जगह थी सिंथेटिक फाइबर

ये भी पढ़ेंः खुद को बुजुर्ग साबित करने की दौड़; 2 साल की जद्दोजहद के बाद 40 से 80 साल के हुए प्रयागराज के कल्लू

Last Updated : Oct 27, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details