ETV Bharat / state

महाकुंभ जाना है, मौसम कैसा रहेगा, धूप रहेगी या बारिश हो सकती, जानिए प्रयागराज के मौसम का हाल - MAHAKUMBH WEATHER

मौसम विभाग ने प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया.

mahakumbh weather 2025.
महाकुंभ का कैसा रहेगा मौसम? (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 8:45 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 9:21 AM IST

लखनऊः महाकुंभ समापन की ओर पहुंच रहा है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान को पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने महाकुंभ के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसमें प्रयागराज के मौसम के पूर्वानुमान को बताया है. क्या है महाकुंभ के मौसम का हाल चलिए आगे जानते हैं.

प्रयागराज का मौसमः महाकुंभ में फिलहाल आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवाएं 3.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. आसमान साफ रहेगा. ऐसी ही स्थिति 24 फरवरी और 25 फरवरी को भी रहेगी. वहीं, बात अगर एक्यूआई की करें तो वह सुबह 8 बजे 69 पर था. यह स्थिति ठीक है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रयागराज के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली थी. शुनिवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सिसय रिकार्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी को प्रयागराज में बादल छाने की संभावना है.

mahakumbh weather 2025.
रविवार सुबह 8 बजे प्रयागराज का मौसम. (photo credit: mausam.imd.gov.in)


यूपी के प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान (सुबह 8.30 बजे)

प्रयागराज 19
लखनऊ 18
आगरा
16
कानपुर 17
मेरठ
14
बरेली
16



हल्की बारिश की संभावनाः पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 27 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

mahakumbh weather 2025.
महाकुंभ का कैसा रहेगा मौसम? (photo credit: etv bharat gfx)



लखनऊ के मौसम पर एक नजरः राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से धूप का असर कम रहा. अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वही शनिवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो दिन में आसमान साफ रहेगा. 10 से लेकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 27 में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


बिजनौर व बुलंदशहर सबसे ठंडाः शनिवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर व बुलंदशहर जिला सबसे ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेंगी. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा भी पड़ सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा. आने वाले चार दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 27 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.




ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्लॉट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?

ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पसंद की जाती थी 60 नंबर लोई, लाल इमली मिल में एक बार फिर से तैयार होंगे कपड़े!

लखनऊः महाकुंभ समापन की ओर पहुंच रहा है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान को पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने महाकुंभ के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसमें प्रयागराज के मौसम के पूर्वानुमान को बताया है. क्या है महाकुंभ के मौसम का हाल चलिए आगे जानते हैं.

प्रयागराज का मौसमः महाकुंभ में फिलहाल आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवाएं 3.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. आसमान साफ रहेगा. ऐसी ही स्थिति 24 फरवरी और 25 फरवरी को भी रहेगी. वहीं, बात अगर एक्यूआई की करें तो वह सुबह 8 बजे 69 पर था. यह स्थिति ठीक है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रयागराज के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली थी. शुनिवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सिसय रिकार्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी को प्रयागराज में बादल छाने की संभावना है.

mahakumbh weather 2025.
रविवार सुबह 8 बजे प्रयागराज का मौसम. (photo credit: mausam.imd.gov.in)


यूपी के प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान (सुबह 8.30 बजे)

प्रयागराज 19
लखनऊ 18
आगरा
16
कानपुर 17
मेरठ
14
बरेली
16



हल्की बारिश की संभावनाः पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 27 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

mahakumbh weather 2025.
महाकुंभ का कैसा रहेगा मौसम? (photo credit: etv bharat gfx)



लखनऊ के मौसम पर एक नजरः राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से धूप का असर कम रहा. अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था वही शनिवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो दिन में आसमान साफ रहेगा. 10 से लेकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 27 में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


बिजनौर व बुलंदशहर सबसे ठंडाः शनिवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर व बुलंदशहर जिला सबसे ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेंगी. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा भी पड़ सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा. आने वाले चार दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 27 फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.




ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्लॉट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?

ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पसंद की जाती थी 60 नंबर लोई, लाल इमली मिल में एक बार फिर से तैयार होंगे कपड़े!

Last Updated : Feb 23, 2025, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.