ETV Bharat / state

सपा विधायक मनोज पांडे का राहुल गांधी पर पलटवार; कहा- उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए - MANOJ PANDEY RAHUL GANDHI

रायबरेली में राहुल गांधी ने मायावती के स्टैंड पर उठाए थे सवाल, कहा था- भाजपा की B टीम है बसपा.

सपा विधायक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
सपा विधायक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 7:56 AM IST

रायबरेली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी पर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति दिल्ली चुनाव के जरिए सबके सामने आ चुकी है. गठबंधन के सदस्य एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस को भाजपा की बी टीम कहती है. कुछ और लोग बसपा को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं. ऐसे लोगों को खुद के बारे में सोचना चाहिए.

ऊंचाहार से सपा विधायक शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी की ओर से बसपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर की गई टिप्पणी पर अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इंडिया गठबंधन की हालत दिल्ली विधानसभा चुनाव के जरिए लोगों के सामने हैं.

वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी इंद्रेश वाजपेयी ने साकेत नगर के नाले की सफाई की मांग रखी. विधायक ने नहर विभाग के एक्सईएन से फोन पर बात कर समाधान कराने के लिए कहा. कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह, मुन्ना आशीष यादव, लालजी यादव, पप्पू फौजी, अंशुमान मिश्रा, प्रधान संजीव वाजपेई और राजू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

बता दें कि राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दलित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं ने दलित उत्थान के लिए कांशीराम के अलावा मायावती के भी कामकाज की तारीफ की. इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मायावती के स्टैंड पर सवाल उठाए. कहा कि बसपा ने भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को मायावती का जवाब, बोलीं- जातिवादी और दोहरे चरित्र वाली पार्टी है कांग्रेस

रायबरेली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी पर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति दिल्ली चुनाव के जरिए सबके सामने आ चुकी है. गठबंधन के सदस्य एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस को भाजपा की बी टीम कहती है. कुछ और लोग बसपा को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं. ऐसे लोगों को खुद के बारे में सोचना चाहिए.

ऊंचाहार से सपा विधायक शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी की ओर से बसपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर की गई टिप्पणी पर अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इंडिया गठबंधन की हालत दिल्ली विधानसभा चुनाव के जरिए लोगों के सामने हैं.

वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी इंद्रेश वाजपेयी ने साकेत नगर के नाले की सफाई की मांग रखी. विधायक ने नहर विभाग के एक्सईएन से फोन पर बात कर समाधान कराने के लिए कहा. कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह, मुन्ना आशीष यादव, लालजी यादव, पप्पू फौजी, अंशुमान मिश्रा, प्रधान संजीव वाजपेई और राजू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

बता दें कि राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दलित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं ने दलित उत्थान के लिए कांशीराम के अलावा मायावती के भी कामकाज की तारीफ की. इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मायावती के स्टैंड पर सवाल उठाए. कहा कि बसपा ने भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को मायावती का जवाब, बोलीं- जातिवादी और दोहरे चरित्र वाली पार्टी है कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.