गोंडा: शिक्षक से मोटीवेटर और फिर नेता बने अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शुक्रवार की रात गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम लोगों से मुलाकात की और जनसंपर्क किया. पत्रकारों से बातचीत में अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने वादा पूरा नहीं किया गया.
यमुना की सफाई पर बोले, बहुत पहले ही आम आदमी पार्टी ने मशीनें मंगाई थीं और हम एलजी से कह रहे थे कि उन मशीनों को चालू करा दीजिए. अब उन मशीनों को एलजी ने चालू करवा दिया. इसमें कुछ नया नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं पर अवध ओझा बोले, आयुष्मान कार्ड तो उनका बहुत पहले से चल रहा है. उनमें कौन सी नई चीज है. पहले जो नए वादे दिल्ली की जनता से किए गए हैं उनको भाजपा सरकार पूरा करे.
अवध ओझा ने चेतावनी दी कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए वादे नहीं पूरा करेगी तो हम उनकी मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इसके अलावा महाकुंभ पर ओझा ने कहा की इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है तो उसकी सुविधाएं उसी स्तर की होनी चाहिए. सरकार को पता था कि 20 से 30 करोड़ लोग आएंगे, उसी तरह से इंतजाम होने चाहिए थे. यह इतना बड़ा पर्व है, लोगों को जाना ही चाहिए. मैं भी स्नान कर चुका हूं.
ये भी पढ़ेंः दोपहर में दोस्तों से हंसी-मजाक, फिर कुछ घंटे बाद 12वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या