वाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु लगातार हादसे के शिकार हो रहे हैं. वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास शुक्रवार की सुबह कर्नाटक के श्रद्धालुओं से भरी कार रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में दंपत्ति और 2 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
मिर्जामुराद पुलिस के मुताबिक वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की सुबह कर्नाटक से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. कार में बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में दंपत्ति और 2 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 5 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक हादसे में संतोष कुमार, सुनीता, गणेश और शिवकुमार समेत कुल 5 की मौत हुई है. वहीं 5 लोग घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक का सभी श्रद्धालु कर्नाटक से वाराणसी आए थे. यहां से फिर प्रयागराज जा रहे थे. इन लोगों ने बड़ी गाड़ी क्रूजर कार बुक किया था. सभी एक ही गाड़ी में सवार थे. माना जा रहा है कि चालक को झपकी लगने की वजह से वह ट्रक को देख नहीं पाया. इसकी वजह से यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना. डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं. उनका उपचार चल रहा है.