बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु से विक्की कैसे पहुंचा जालंधर? जानिए सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले आरोपियों की कहानी - SALMAN KHAN FIRING CASE

SALMAN KHAN HOUSE FIRING CASE: अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों शूटर बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. युवकों के परिजन अपने बेटों को निर्दोष बता रहे हैं. उनका कहना है कि होली के बाद दोनों मुंबई कमाने गए थे. दोनों युवकों के पिता से पुलिस पूछताछ की है. यहां, हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों ही आरोपियों की दोस्ती की कहानी. कैसे, दोनों मुंबई पहुंचे.

सलमान खान
सलमान खान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 4:11 PM IST

सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले आरोपियों की कहानी.

बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार का पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड में एक छोटा सा गांव है मसही. यह गांव आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण, सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला. दरअसल सलमान के अपार्टमेंट पर गोली चलाने के आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने जिन दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया है वो इसी गांव के रहने वाले हैं. दोनों की पढ़ाई भी एक साथ हुई थी. आज दोनों जेल में हैं.

गांव.

पिता के कामों में बंटाता था हाथ: विक्की के पिता साहब गुप्ता और सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल की मानें तो विक्की और सागर जब स्कूल से लौटते थे तो वह खेतों में उनका हाथ बंटाते थे. विक्की के पिता ने बताया गन्ने के सीजन में स्कूल से लौटने के बाद गन्ने के खेतों में पहुंचता था और गन्ने की कटाई कर ट्रैक्टर पर लाद कर वह चीनी मिल तक ले जाता था. लेकिन थोड़ा गुस्से वाला था. पिता के साथ काम करने में उसे अच्छा नहीं लगता था. वह अपना कुछ करना चाहता था. यही कारण उसने बाहर जाकर कमाने की सोची. एक दिन अपने घर से तमिलनाडु धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने चला गया.

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में सागर और विक्की

सागर जालंधर काम करने चला गयाः सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल ने बताया कि सागर को यहां पर काम करना अच्छा नहीं लगता था. हमेशा काम को लेकर उसको डाटते फटकारते थे. जिस कारण सागर उनसे नाराज चल रहा था. सागर ने एक दिन मन बनाया कि अब वह दूसरे प्रदेश में जाकर काम करेगा. फिर वह कमाने के लिए घर से बोलकर जालंधर निकल गया. वहीं पर एक फैक्ट्री में काम करता था. विक्की तमिलनाडु में एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. तो वहीं सागर जालंधर में एक साइकिल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था.

इसी स्कूल में पढ़ता था.

होली में हुई थी मुलाकातः हाल ही में होली के समय विक्की और सागर अपने घर आए. यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई. फिर होली के बाद सागर के कहने पर विक्की तमिलनाडु का काम छोड़कर सागर के साथ जालंधर निकल गया. सागर और विक्की घरवालों से जालंधर काम करने जा रहे हैं, बताकर चला गया. सागर पहले से जालंधर में था. जिस कारण विक्की को वहां पर कोई परेशानी नहीं हुई. सूत्रों की मानें तो यहीं पर सागर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और फिर जब विक्की जालंधर पहुंचा तो सागर ने ही उन लोगों से उसकी मुलाकात करवाई. फिर वहीं से दोनों मुंबई के लिए निकले. मुंबई में होटल के कमरे में रणनीति बनी. उसके बाद दोनों एक बाइक पर सवार होकर सलमान खान के घर पर गए और फायरिंग कर दी.

आरोपी के पिता.

पुलिस ने पिरजनों से की पूछताछ: विक्की और सागर के पिता ने बताया कि मंगलवार रात 12:30 बजे मुंबई पुलिस पहुंचती है और घर से उन्हें उठा लेती है. पुलिस ने पूछा कि आपका बेटा कहां है. उसे बोलिए की पुलिस के सामने पेश हो. तभी मुंबई पुलिस के फोन पर क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी की घंटी बजती है और उनके मोबाइल पर एक तस्वीर भेजी जाती है कि विक्की और सागर के परिजनों को यह तस्वीर दिखाइए और पहचान करवाइए. जब विक्की और सागर के पिता ने तस्वीर देखी तो वह दंग रह गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि हां यह हमारे दोनों बेटे हैं. यह दोनों जालंधर कमाने गए थे. फिर क्या था पुलिस ने दोनों के पिता, भाई और कुछ गांव वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद फिर मुंबई पुलिस लौट गई और उन्हें छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः सलमान खान हाउस फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले, दोनों के पिता से पूछताछ में जुटी बेतिया पुलिस - Salman Khan House Firing Case

इसे भी पढ़ेंः 'निर्दोष है मेरा बेटा, मुंबई कमाने-खाने गया था', बोले- सलमान खान हाउस फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपियों के माता-पिता - Salman Khan House Firing Case

इसे भी पढ़ेंःसलमान खान हाउस फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले, दोनों के पिता से पूछताछ में जुटी बेतिया पुलिस - Salman Khan House Firing Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details