मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सागर में दिखेगा गंगा के घाटों जैसा नजारा, खूबसूरत ऐतिहासिक झील को गंगा की तरह पूजेंगे लोग, ये है सरकार का प्लान - Sagar lake ganga aarti - SAGAR LAKE GANGA AARTI

मध्यप्रदेश के सागर जिले की ऐतिहासिक झील अब गंगा की तरह पूजी जाएगी. इस धरोहर के प्रति स्थानीय लोगों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के जनप्रतिनिधि और प्रशासन एक अनोखी पहल करने जा रहे हैं. लाखा बंजारा झील के नाम से प्रसिद्ध सागर शहर की पहचान को गंगा की तरह सम्मान देने की तैयारी चल रही है.

SAGAR CHAKRA GHAT RENOVATION
सागर में दिखेगा गंगा के घाटों जैसा नजारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 7:34 AM IST

सागर : शहर की इस ऐतिहासिक झील किनारे बने प्राचीन घाटों पर कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं, जो झील के सौंदर्यीकरण के बाद इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. अब झील की शक्ल सूरत बदल जाने के बाद झील के प्रति स्थानीय लोगों में सम्मान जगाने और उसकी स्वच्छता को लेकर जागरुकता के लिए गंगा आरती की तैयारी की जा रही है. झील किनारे बने प्रसिद्ध घाट चकरा घाट पर यह गंगा आरती प्रारंभ की जाएगी, जिसकी तैयारी नगर निगम प्रशासन ने तेज कर दी है.

सागर में दिखेगा गंगा के घाटों जैसा नजारा (Etv Bharat)

झील पर बनाया गया एलिवेटेड कॉरिडोर

शहर की लाखा बंजारा झील किनारे प्रसिद्ध चकरा घाट पर कई ऐतिहासिक मंदिर हैं. झील पर जो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है, वह चकरा घाट से शुरू होकर दीनदयाल चौराहे पर खत्म होता है. चकरा घाट पर कई ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर भी हैं. इसलिए यहां गंगा आरती की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है. ताकि लोग झील का गंगा की तरह सम्मान करें और अपनी धरोहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध रहें.पिछले दिनों स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हो रहे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था. हालांकि, कई कार्यो को लेकर वह संतुष्ट नजर नहीं आए थे.

चकरा घाट के मंदिरों का विशेष सौंदर्यीकरण
घाट के विकास कार्यों का निरीक्षण करते विधायक शैलेंद्र जैन (Etv Bharat)

चकरा घाट सहित आसपास के इलाके में स्मार्ट सिटी द्वारा सुंदर घाटों और छतरियों का निर्माण किया गया है. इनमें नवग्रह छतरियों का निर्माण विशेष रूप से किया गया है. नवग्रह छतरियों के साथ 2 गजीबो और 6 छतरियों का निर्माण होने के बाद चकराघाट की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. पिछले दिनों विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया.

झील के प्रति सम्मान और जागरुकता जरूरी
लाखा बंजारा झील के नाम से प्रसिद्ध है सागर की झील (Etv Bharat)

लोगों से निर्माण कार्य के बारे में फीडबैक लेने के बाद स्थानीय लोगों में अपनी ऐतिहासिक धरोहर के प्रति सम्मान की भावना जगाने के उद्देश्य से विधायक ने चकरा घाट पर गंगा आरती का प्रस्ताव वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखा, जिसे लेकर लोग उत्साहित नजर आए. विधायक ने बताया कि जब तक लोग झील को अपनी धरोहर नहीं समझेंगे तब तक झील को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना काफी कठिन होगा.

Read more -

शाहपुर हादसे में अब तक 6 पर कार्रवाई, छतरपुर कलेक्टर ने लिया पदभार, कलेक्टर दीपक आर्य तत्काल रिलीव

कार्य जल्दी पूरे करने के दिए निर्देश

लोगों में झीलों के प्रति उत्साह देखकर स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन ने गंगा आरती के कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने के निर्देश नगर निगम प्रशासन के लिए दिए। वहीं उन्होंने चकरा घाट पर चल रहे विकास और सौंदर्य कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा है. चकरा घाट पर सुंदर पौधे और पेवर ब्लॉक लगाने के साथ-साथ मंदिरों की साथ सजा के निर्देश भी विधायक ने दिए हैं.

Last Updated : Aug 6, 2024, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details