नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक जांच के दौरान विभिन्न स्टेशनों से 256 अवैध प्रवासियों, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं और 18 भारतीय एजेंटों को पकड़ा है.
अवैध प्रवासी बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NEFR) के मुख्य सीपीआरओ कपिलंजल किशोर शर्मा ने कहा कि अवैध प्रवासियों, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का पता लगाने की लड़ाई जारी रखते हुए आरपीएफ ने इस साल जनवरी से सितंबर तक 256 अवैध प्रवासी व्यक्तियों और 18 भारतीय एजेंटों को पकड़ा है. इसी कड़ी में 21 सितंबर को अगरतला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने नियमित जांच अभियान चलाया.
इस दौरान उन्हें स्टेशन परिसर में 11 संदिग्ध व्यक्ति (4 महिलाएं और 7 पुरुष) मिले. पूछताछ में वे अपनी पहचान के कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाए. शर्मा ने बताया कि बाद में उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे और ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद जाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि बाद में सभी अवैध प्रवासियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी/सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) अगरतला को सौंप दिया गया.