राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोहरा बना 'काल'! बस और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT DUE TO FOG

श्रीगंगानगर में बस और बोलेरो में टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (ETV Bharat Sri Ganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 10:48 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 1:30 PM IST

श्रीगंगानगर : पदमपुर-श्रीगंगानगर मार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भयानक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा सीसी हेड के पास हुआ, जहां एक रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

पदमपुर पुलिस थाना के एसएचओ सुरेंद्र राणा ने बताया कि इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. हादसे के बाद मृतकों के शव पदमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रखवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते यह टक्कर हुई. बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पदमपुर थाना के SHO सुरेंद्र राणा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बोलेरो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले लोग मुकलावा थाना क्षेत्र के 33ML गांव के निवासी थे.

कोहरे के चलते हादसा (फोटो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

पढ़ें.घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल

कोहरा बना हादसे का कारण :इस सड़क दुर्घटना के पीछे घने कोहरे को मुख्य कारण माना जा रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसके कारण दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है. पदमपुर-श्रीगंगानगर मार्ग पर हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से कोहरे के मौसम में सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : Jan 13, 2025, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details