राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सभी हरियाणा के थे - Road Accident in Bikaner - ROAD ACCIDENT IN BIKANER

गुरुवार रात को बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा भारतमाला राजमार्ग पर बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में हुआ है.

Road Accident in Bikaner
बीकानेर के महाजन में एक्सीडेंट (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 6:52 AM IST

बीकानेर. बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां भारतमाला राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही एक कार पूरी तरह से अंदर घुस गई. इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

रफ्तार बनी हादसे की वजह : दरअसल सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार तेज रफ्तार में थी, जिससे कार चालक समय पर अपनी गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया. ट्रक के पीछे से टक्कर के बाद कार में सवार दो व्यक्ति कार से निकलकर उछलकर बाहर जा गिरे. वहीं बाकी चार ने कार में ही दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें :बालाजी के दर्शन कर लौट रहे दोस्तों के साथ हादसा, 15 फीट नीचे नदी में गिरी कार, 2 की मौत - Road Accident in Udaipur

एक ही परिवार के बताए जा रहे मृतक :जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग हरियाणा के डबवाली के थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मरने वालों में मां-बेटी, पुत्र-पिता और पत्नी शामिल है. वहीं हादसे में घायल एक बच्ची को पीलीबंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें :डीडवाना में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, 3 अन्य जख्मी - Road Accident In Didwana

ABOUT THE AUTHOR

...view details