पटना : बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया साइट्स 'X' पर पोस्ट करके दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को 'बीजेपी के अंदर हार का डर' बताया. लालू यादव ने मोदी सरकार को लाचार कहा और ये कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को तार-तार करती आई है और आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव: दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लालू यादव ने अनुचित बताया है. बता दें कि गुरुवार को ही ED ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आज अरविंद केजरीवाल को ED की टीम कोर्ट में पेश करेगी. अभी तक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है. माना जा रहा है कि AAP सरकार जेल से ही दिल्ली सरकार के कामकाज को हैंडल करेगी.
आज कोर्ट में होगी केजरीवाल की पेशी : गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की रात ED दफ्तर में गुजरी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद भी उनसे पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक उन्हें 9 समन भेजे थे लेकिन किसी भी समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. 9वें समन के खिलाफ केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट गए लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली. अब ये प पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इधर केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
लैंड फॉर जॉब केस की भी होने लगी चर्चा : बता दें कि रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम में गिरफ्तारी की तलवार लालू परिवार पर भी लटक रही है. तेजस्वी यादव को कोर्ट से जमानत मिली हुई है. मीसा भारती और लालू यादव समेत परिवार के कई सदस्य जमानत पर हैं. इन कार्रवाइयों को लालू यादव बीजेपी के अंदर हार का डर बता रहे हैं और शायराना अंदाज में कह रहे हैं कि''इनका जाना एकदम तय है इसलिए इनमें इतना भय है.''
ये भी पढ़ें-