उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में होली के दिन गंगा में नहीं होगी राफ्टिंग, जानिए कारण - River rafting - RIVER RAFTING

River rafting banned in Rishikesh on Holi संतनगरी ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए भी प्रसिद्ध है. हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक रिवर राफ्टिंग करने पहुंचते हैं. सर्दी-गर्मियों की छुट्टियों या त्यौहारों पर जो पर्यटक ऋषिकेश आते हैं वो गंगा में रिवर राफ्टिंग करना नहीं भूलते. अगर इस बार आप होली पर ऋषिकेश आ रहे हैं तो रिवर राफ्टिंग का मौका नहीं मिल पाएगा. क्या है इसका कारण, जानिए इस खबर में...

River rafting banned in Rishikesh
ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 1:32 PM IST

होली के दिन गंगा में नहीं होगी राफ्टिंग

ऋषिकेश:होली पर छुट्टी मनाने और गंगा में राफ्टिंग करने का अगर प्लान बना रहे हैं तो आपको यह खबर झटका दे सकती है. जी हां होली के दिन प्रशासन ने गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. होली के दिन गंगा में राफ्टिंग पर स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.

होली के दिन गंगा में राफ्टिंग बंद:25 मार्च होली के दिन मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग बंद रहेगी. एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसलिए यदि आप होली के दिन गंगा में रिवर राफ्टिंग करने का प्रोग्राम बना रहे हैं, तो उस प्रोग्राम को कैंसिल कर दीजिए. एसडीम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक मुनि के रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी होटल रिसॉर्ट पर्यटकों से पैक रहेंगे. पर्यटकों ने इन चार तारीखों में होटल रिसॉर्ट्स के लिए अग्रिम बुकिंग कराई है.

ये है राफ्टिंग बंद करने का कारण: होली के दिन लोग नशा करने के बाद राफ्टिंग और इससे जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते हैं. नशे में राफ्टिंग के दौरान हादसे होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए होली के दिन गंगा में राफ्टिंग और उससे जुड़ी गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राफ्टिंग कंपनियों को भी जानकारी दे दी गई है. मुनि की रेती थाना पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

आपको बता दें कि मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह की टीम की पहल पर पिछले वर्ष भी होली पर राफ्टिंग के संचालन पर प्रतिबंध लगा था. ऋषिकेश में राफ्टिंग के इतिहास में दूसरी बार होली पर राफ्टिंग बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में राफ्टिंग सीजन शुरू होते ही लगने लगा जाम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

ये भी पढ़ें:Rishikesh River Rafting: रिवर राफ्टिंग के दौरान हरियाणा के पर्यटक की मौत, खतरनाक रैपिड में पलटी बोट

Last Updated : Mar 23, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details