ऋषिकेश:होली पर छुट्टी मनाने और गंगा में राफ्टिंग करने का अगर प्लान बना रहे हैं तो आपको यह खबर झटका दे सकती है. जी हां होली के दिन प्रशासन ने गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. होली के दिन गंगा में राफ्टिंग पर स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.
होली के दिन गंगा में राफ्टिंग बंद:25 मार्च होली के दिन मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग बंद रहेगी. एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इसलिए यदि आप होली के दिन गंगा में रिवर राफ्टिंग करने का प्रोग्राम बना रहे हैं, तो उस प्रोग्राम को कैंसिल कर दीजिए. एसडीम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक मुनि के रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी होटल रिसॉर्ट पर्यटकों से पैक रहेंगे. पर्यटकों ने इन चार तारीखों में होटल रिसॉर्ट्स के लिए अग्रिम बुकिंग कराई है.
ये है राफ्टिंग बंद करने का कारण: होली के दिन लोग नशा करने के बाद राफ्टिंग और इससे जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते हैं. नशे में राफ्टिंग के दौरान हादसे होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए होली के दिन गंगा में राफ्टिंग और उससे जुड़ी गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राफ्टिंग कंपनियों को भी जानकारी दे दी गई है. मुनि की रेती थाना पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है.