श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखंड): उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ऑस्ट्रिलिया दौरे पर थी. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया. जिसके बाद ऋतु खंडूड़ी भूषणऑस्ट्रेलिया दौरे से आज भारत वापस लौट आई हैं. उन्होंने CPA सम्मेलन से जुड़ी जानकारियां दी.
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बतायायह सम्मेलन सिडनी के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में ऑर्गनाइज किया गया था. इस सम्मेलन में कई देशों के सांसदों ने प्रतिभाग किया. सम्मेलन में संसदीय लोकतंत्र और शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलम का आयोजन 3 से 8 नवंबर 2024 तक सिडनी न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया.
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. जिसमें भारतीय समर्थित उम्मीदवार डॉ. क्रिस्टोफर कलिला, सांसद (CPA जाम्बिया शाखा), को नया अध्यक्ष चुना गया. इसमें भारत की भूमिका पर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने खुशी जाहिर की. उन्होंने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.