उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

साध्वी विचित्र रचना ने 14 साल पहले लिया था जो संकल्प, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ पूरा - विचित्र रचना का संकल्प पूरा

Sannyasa of Sadhvi Vichitra Rachna fulfilled in ayodhya, Ram Mandir अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तराखंड की एक साध्वी का 14 साल पुराना संकल्प भी पूरा हुआ. साध्वी विचित्र रचना ने 14 साल पहले संकल्प लिया था कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा और उसके शीर्ष पर भगवा ध्वज लहराएगा तो उस दिन वो संन्यासियों वाले वस्त्र धारण करेंगी. 22 जनवरी को साध्वी विचित्र रचना का संकल्प पूर्ण हुआ तमाम साधु संतों के साथ पीएम मोदी से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.

sadhvi Vichitra Rachna
रुद्रप्रयाग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 5:24 PM IST

साध्वी विचित्र रचना ने 14 साल पहले लिया था जो संकल्प

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):हिमालय लाडली के नाम से प्रसिद्ध साध्वी विचित्र रचना का संकल्प अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज के साथ पूरा हुआ. उनका यह संकल्प मां सरयू के तट पर संन्यास के सभी संस्कार पूर्ण करके संन्यासी वस्त्र धारण कर पूर्ण किया गया.

संकल्प पूरा होने पर खुश हैं साध्वी विचित्र रचना

साध्वी विचित्र रचना का संकल्प हुआ पूरा: अखंड भारत शक्तिपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष और कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना ने वर्ष 2010 में भविष्य बदरी में संकल्प लिया था कि वे साधु होने के बाद भी संन्यासी के वस्त्र तब तक नहीं पहनेंगी, जब तक अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु राम का मंदिर नहीं बनता और उस पर भगवा ध्वज नहीं लहराता. साध्वी विचित्र रचना का यह संकल्प श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरा हो गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेती साध्वी विचित्र रचना

खत्म हुआ 14 साल का वनवास: देवभूमि उत्तराखंड से वे गौरीकुंड, मंदाकिनी, अलकनंदा, रुद्रप्रयाग संगम, देवप्रयाग संगम, गंगोत्री गौमुख, यमुनोत्री उद्गम से गंगा जल लेकर अयोध्या गई थीं. इतने स्रोतों के जल से भगवान श्रीराम का जलाभिषेक किया गया. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्रीराम के अयोध्या में विराजमान होने के साथ ही साध्वी विचित्र रचना का वनवास भी खत्म हो गया है.

14 साल बाद साध्वी ने धारण किए भगवा वस्त्र

साध्वी रचना का 14 वर्ष का संन्यासी का वनवास खत्म हुआ है. हिमालय लाडली दीदी ने हनुमान गढ़ी मंदिर और कारसेवापुरम को 125 किलो लड्डू का भोग, 108 भगवा ध्वज, गौ माता के गोबर से बने 551 दिए, देवभूमि के चारों धामों का पवित्र जल, बाबा केदारनाथ की प्रतिकीर्ति, विशेष रुप से बनवाया गया ध्वज दंड सहित सभी पवित्र सामग्री अर्पित की.

साध्वी विचित्र रचना को हिमालय लाडली कहा जाता है

साध्वी ने पहने भगवा वस्त्र: अखंड भारत शक्तिपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष और कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना ने कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो गये हैं. बाबा केदारनाथ एवं भगवान नारायण, भगवती आदि शक्ति की कृपा से सैकड़ों वर्षो की प्रतीक्षा, लाखों पूर्वजों के अमर बलिदान के बाद प्रभु श्रीरामलला की ऐतिहासिक, भव्य, दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर में मंत्रों, जयकारों के साथ संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि गुरुदेव हनुमान महाराज (हनुमान गढ़ी अयोध्या) से भगवा वस्त्र का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन संकल्प पूरा हुआ

साध्वी को मिला सबका आशीर्वाद: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष परम पूज्य संत नृत्य गोपाल दास महाराज ने भगवा वस्त्र ओढ़ाकर संकल्प के पूर्ण होने पर बधाई और अपना आशीर्वाद प्रदान किया. साध्वी विचित्र रचना ने बताया कि गुरुदेव हनुमान महाराज बड़े कृपालु हैं.

राम मंदिर बनने के बाद ही संन्यासी वस्त्र धारण करने का संकल्प था

साध्वी ने कहा कि उनकी कृपा से ही संकल्प पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विद्वान जनों ने साध्वी विचित्र रचना को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: भगवान राम के उत्तराखंड कनेक्शन को पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल, तैयारी शुरू

Last Updated : Jan 25, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details