रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड में 19 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना अगस्त्यमुनि की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी आयशा
मृतका की पहचान आयशा निवासी किरोड़ा गांव के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार विजयनगर गदेरा वार्ड में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली आयशा अपनी बहन के साथ किराए में रहती थी. कल रात खाना खाने के बाद दोनों बहनें अलग-अलग कमरे में सोने चली गई. सुबह जब काफी देर तक आयशा नहीं उठी, तो उसकी बड़ी बहन अर्चना ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन आयशा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद आयशा के नंबर पर काॅल की गई, तो फोट नहीं उठा.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव
बहन ने इस संबंध में मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक और पड़ोसियों ने आयशा को आवाज दी, लेकिन आयशा तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ऐसे में तत्काल इस संबंध में अगस्त्यमुनि पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आयशा का शव बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-