रायपुर :छत्तीसगढ़ में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम हुए. दिवाली सा पूरा छत्तीसगढ़ जगमगा रहा है.राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया में बधाईयां दी हैं.आईए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा.
सीएम विष्णुदेव साय : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने वचन निभाया है, मंदिर वहीं बनाया है. आज मैं नि:शब्द हूं, भावविभोर हूं, यह क्षण विलक्षण है. बचपन से जिस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सतत प्रयास और प्रार्थना की, उस लक्ष्य को फलित होते देखना अभिभूत करने वाला है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा :वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा किजय श्री राम… 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई.
डिप्टी सीएम अरुण साव :डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी अयोध्या राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बधाईयां दी है.अरुण साव ने कहा कि ''आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह :वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा किअयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर के साक्षी बने इस युग के समस्त प्राणियों, पक्षियों समेत चारों दिशाओं में राम नाम की लहर चली है. करोड़ों देशवासियों, हमारे पूर्वजों और रामलला की जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के मंदिर पुनः निर्माण हेतु संघर्ष करने वाले समस्त रामभक्तों के लिए आज ऐसा अद्भुत भावपूर्ण पावन दिवस है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. आज के इस दिन के लिए हमारे अनेकों अपनों ने संघर्ष करते हुए अपने प्राण तक बलिदान कर दिए, मैं उन सभी बलिदानियों को नमन करता हूं.
बृजमोहन अग्रवाल :छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक दिन के दिन मंदिर के दर्शन किए. बृजमोहन अग्रवाल अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रायपुर के सदर बाजार और आकाशवाणी काली मंदिर में आयोजित उत्सव में शामिल हुए. इस अवसर बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को रामोत्सव की बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया.
छत्तीसगढ़ बीजेपी : वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी इस दिन को यादगार बताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा किसदियों का इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आने से रामलला को भव्य मंदिर मिला.
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं.राममंदिर में स्थापित राम की प्रतिमा बालरूप में है.जिनके चेहरे पर तेज और आंखों से प्रेम बरस रहा है.