रेवाड़ी: गुरुग्राम लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने रामपुरा स्थित अपने आवास पर समर्थकों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि "मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं कि गर्मी ज्यादा होने के कारण पार्टी के वर्कर शहरों तक सीमित रहे. गांवों के अंदर मेरे वर्करों ने काम किया. अगर देहात के अंदर मेरे खुद के वर्कर मेहनत नहीं करते, तो आज के दिन में हार गया होता."
राव इंद्रजीत के तीखे बोल: राव इंद्रजीत सिंह ने कहा "जब मेवात की काउंटिंग शुरू हुई, तो सब मायूस थे, लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी. मेरी भी सांस में सांस आई और आपकी भी सांस में सांस आई. मुझे इस बार भी मेवात ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया. मेवात की इस हार को गुरुग्राम और बादशाहपुर के लोगों ने कवर कर दिया. मुझे रेवाड़ी, बावल और पटौदी से पिछली बार की तरह उम्मीद थी, लेकिन इस बार कुछ समुदाय बीजेपी से अलग हो गया."
'बीजेपी वर्कर्स शहरों तक सीमित': राव इंद्रजीत ने कहा कि पटौदी, बावल तथा रेवाड़ी तीनों विधानसभा क्षेत्र से मुझे काफी उम्मीद थी कि इन सीटों पर हम बराबर रहेंगे, लेकिन कुछ समुदाय के लोग बीजेपी की नीतियों की वजह से अलग हो गए. बीजेपी के वर्कर शहरों तक सीमित रहे, अगर मेरे वर्कर देहात में मेहनत नहीं, करते तो हार गया होता.