सिरोही.गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन हादसे में हुई 27 लोगों की मौत मामले में एक आरोपी को पालनपुर की क्राइम ब्रांच (एलसीबी) टीम व आबूरोड शहर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. पालनपुर की एलसीबी टीम ने आबूरोड शहर थाने के कांस्टेबल श्रवण कुमार की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि आरोपी धवल भाई पुत्र भरत भाई ठक्कर मूल रूप से राजकोट का निवासी है. आरोपी के खिलाफ राजकोट तालुका थाने में मामला दर्ज है. वहीं, हादसे के बाद गेमिंग जोन के संचालक युवराज और करीब तीस-चालीस जोन कर्मचारी फरार हो गए थे, जिनमें से राजकोट निवासी आरोपी धवल भाई पुत्र भरत भाई ठक्कर को सोमवार को आबूरोड से गिरफ्तार किया गया.
आबूरोड थानाधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि सोमवार को पालनपुर की क्राइम ब्रांच (गुजरात) टीम यहां आई थी. वहीं, राजकोट गेमिंग जोन के एक आरोपी के यहां छुपे होने की सूचना पर आबूरोड शहर पुलिस की मदद से आरोपी धवल भाई को गिरफ्तार किया गया, जिसे पालनपुर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी हादसे के बाद से ही फरार चल रहा था. गुजरात पुलिस लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रैस कर रही थी. इसी बीच सोमवार को आरोपी को आबूरोड बाजार से गिरफ्तार किया गया.