राजगढ़.नदी में बाइक सहित छलांग लगाने वाले इस युवक का नाम विट्ठल पिता गंगाराम है, जो राजस्थान के धनोती गांव का रहने वाला है. पत्नी के लगभग दो साल से मायके से वापस न लौटने से युवक इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक सहित राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया से छलांग लगा दी, लेकिन वह तैरना जानता था इसलिए बच गया और तैरकर अर्धनग्न अवस्था में ही कोतवाली थाने जा पहुंचा. उधर घटनास्थल पर पुलिस व बचाव दल युवक को दो घंटे तक पानी में खोजते रहे.
नदी से निकली बाइक
कोतवाली पुलिस व होमगार्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया पर बाइक सहित नीचे कूद गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगभग दो घंटे तक युवक को तलाशती रही, जहां उसकी बाइक तो मिल गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. दो घंटे बाद पुलिस को पता चला कि जिसे नदी के पानी में खोजा जा रहा है, वह युवक तैरकर कोतवाली थाने पहुंच गया है.