उज्जैन: रविवार को देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इससे पहले उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गणतंत्र दिवस की शुरुआत भगवान महाकाल को तिरंगा अर्पित कर की गई. जिस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आरती में देश भक्ति का माहौल देखा. इस के बाद अखाड़े की ओर से विशेष भस्म अर्पित करने के बाद महाकाल की भस्म आरती संपन्न हुई. भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. जिन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया.
बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार
सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर के कपाट खुलने के साथ भगवान महाकाल का विशेष अभिषेक किया गया. भगवान को गर्म जल से स्नान कराने के बाद पंडितों ने दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से तैयार पंचामृत से अभिषेक किया. इसके बाद भगवान महाकाल का तिरंगे के रंगों में विशेष श्रृंगार किया गया. भगवान के मस्तक पर रजत चंद्र और त्रिपुंड लगाया गया. साथ ही तिरंगा माला, तिरंगे के रंगों वाले कुंडल और वस्त्र अर्पित किए गए.
- बाबा महाकाल के दर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दर्शन के बाद नंदी हॉल में ध्यानमग्न
- खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार, सवा लाख मोदक से लगा भोग, भक्तों का लगा तांता
कपूर से महाआरती, तिरंगे की माला पहनाई
भस्म आरती के दौरान भगवान का श्रृंगार चंदन, सिंदूर और भांग से किया गया. फिर श्रृंगार में देश भक्ति की झलक दिखने लगी. इसके बाद कपूर से महाआरती की गई और रजत मुकुट, मुंडमाला रजत जड़ित रुद्राक्ष की माला पहनाई गई. भगवान को सुगंधित पुष्पों की माला, फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया. वहीं, तिरंगे की माला और मिठाई का भी भोग लगाया. गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर भस्म आरती और तिरंगे से सजी बाबा महाकाल की अनुपम झलक ने हर श्रद्धालु को अभिभूत कर दिया.