धनबादः बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के द्वारा मंगलवार को शहर के गोल्फ ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया. जिला समहारणालय में नामांकन के बाद ढुल्लू महतो ने रोड शो भी किया. इस रोड शो में सांसद पीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधायक राज सिन्हा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत अन्य विधायक शामिल रहे. इसके साथ ही बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता भी रोड शामिल हुए.
इस रोड शो के बाद गोल्फ ग्राउंड जनसभा की गयी. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नामांकन में शामिल होना था लेकिन वे नहीं पहुंच पाए. नामांकन के बाद वे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे. यहां विश्राम के बाद राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भाजपा की जनसभा में शामिल हुए. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और आजसू सुप्रीमो ने अबकी बार 400 पार की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में 25 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है.
इस जनसभा को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार पीएम मोदी को झारखंड से कमल के 14 फूल भेंट करनी है. उनकी इस बात को सुनकर मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 14 फूल नहीं बल्कि 13 फूल और एक फल पीएम मोदी को इस बार भेंट करना है. (क्योंकि एनडीए गठबंधन से गिरिडीह सीट पर आजसू के उम्मदीवार सीपी चौधरी खड़े हैं और आजसू का चुनाव चिन्ह केला छाप है.)
राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने मंच से पीएम मोदी के पिछले दस वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लोगों का बैंक अकाउंट नहीं था, पहली बार लोग पीएम मोदी के कहने पर बैंक की चौखट तक पहुंचे, लोगों ने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया. पीएम मोदी ने माता बहनों को सम्मान देने का काम किया है, उनके लिए शौचालय बनवाए.