जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के झारखंड लौटने पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा ने उनकी वापसी को लेकर नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इधर, राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास झारखंड की राजधानी रांची में एक दिन बिताने के बाद जमशेदपुर पहुंचे. वे एग्रिको स्थित अपने आवास पहुंचे लेकिन उनसे मिलने वालों की लंबी कतार लगी रही.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि पार्टी ने उन्हें ओडिशा में जिम्मेदारी दी थी. वे दुखी थे लेकिन महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से उन्होंने ओडिशा के 30 जिलों के लोगों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने कहा कि अब मैं झारखंड लौट आया हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच रहना अच्छा लगता है.
उन्होंने बताया कि वे यहां के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा के नए राज्यपाल द्वारा पदभार संभालते ही वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी तो उन्होंने साफ कहा कि मैंने 44 साल तक खुद को भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर स्थापित किया है और पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगा.
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए रघुवर दास ने कहा कि उनके निधन से देश को क्षति हुई है. आज देश की मजबूत अर्थव्यवस्था स्वर्गीय मनमोहन सिंह की देन है. उन्होंने स्वर्गीय मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात की यादें साझा करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़ें:
संगठन मेरा स्वभाव रहा है, मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊंः रघुवर दास
रघुवर दास का रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ग्रैंड वेलकम, जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी, ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता