बोकारोः डुमरी विधायक जयराम महतो अपने गरम तेवर और बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, जिससे वो फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने समर्थकों को सलाह दी है, जिसमें बताया है कि किस तरह से वो अधिकारियों से बदला ले सकेंगे.
दरअसल जयराम महतो ने अपने समर्थकों से कहा कि अगर उन्हें अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेना है तो इसके लिए उन्हें अपने बच्चों को तैयार करना होगा. उन्हें बताना होगा कि उनके साथ किसने अन्याय किया है. जब उनके बच्चे तैयार हो जाएंगे तभी वो बड़े अधिकारियों से लड़ पाएंगे. तभी झारखंड को सुधार पाएंगे. सीसीएल में क्वार्टर के अवैध कब्जा मामले को लेकर विधायक जयराम महतो ने अपने समर्थकों से यह बात कही.
दरअसल डुमरी विधायक जयराम महतो 2 बजे रात में बोकारो पहुंचे. सेंट्रल कॉलोनी, सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्वार्टर लेने पर अड़े रहे. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी स्थित सेंट्रल कॉलोनी में जयराम समर्थकों द्वारा अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने पर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान पहुंचे थे. जिसकी सूचना समर्थकों द्वारा विधायक जयराम महतो को दी गई, उसके बाद जयराम महतो भी वहां पहुंच गए.
वहां पर मौजूद चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह को विधायक ने काफी सुनाया. विधायक ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सामने से कोयला चोरी की गाड़ी जाती है उसको नहीं रोकते हैं और यहां पर चार-चार थाना की पुलिस और सीआईएसएफ लेकर जमा हो गए हो, यहां कोई चोर डकैत है क्या. ढोरी एरिया के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह और कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम भी घटनास्थल पर उपस्थित थे. इन लोगों का कहना है कि हम लोग इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.
ढोरी एरिया के परियोजना पदाधिकारी से आवास आवंटन को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने ढोरी एरिया के महाप्रबंधक को आवेदन दिया था. प्रबंधन के द्वारा तत्काल आवास नहीं होने की बात कही गई थी. इसके बाद विधायक के समर्थकों द्वारा उस आवास में जबरन घुस जाने के बाद आवास खाली कराने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पर विधायक जमकर बरसे.
दरअसल सीसीएल ने अपने कर्मी को आवास आवंटित किया था. वही क्वार्टर लेने के लिए विधायक जयराम महतो अड़ गए. ढोरी प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय कुमार इस मामले में सामने आने से बच रहे हैं. वही फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं.
बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जयराम महतो युवाओं के चहेते हैं और विधायक भी बने हैं. ऐसे में अपने आचरण का ख्याल जरूर रखना चाहिए. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है, मगर कोई भी व्यक्ति हो या विधायक हो उसे कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः
किसान दिवस विशेष! डुमरी विधायक जयराम महतो ने दिया दिल छूने वाला संदेश
विदेशी फंडिंग मामले पर जयराम महतो का जवाब, कहा- बुलंद रहेगी जनता की आवाज
विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM पर चुनाव में विदेशी फंडिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की गई शिकायत