राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक का बड़ा बयान, बोले- जब मुंबई में हमला हुआ तो राहुल गांधी गुरुग्राम में पार्टी कर रहे थे - Gopal Sharma Targets Rahul Gandhi - GOPAL SHARMA TARGETS RAHUL GANDHI

BJP MLA Gopal Sharma on Rahul Gandhi, राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जयपुर के सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तो राहुल गांधी हरियाणा के गुरुग्राम में पार्टी कर रहे थे. गोपाल शर्मा के इस बयान के विरोध में जयपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया.

Controversial Comment on Rahul Gandhi
गोपाल शर्मा और राहुल गांधी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 8:43 PM IST

विधानसभा में बोलते (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जयपुर के सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तो राहुल गांधी गुरुग्राम में पार्टी कर रहे थे और लड़कियों के साथ नाच रहे थे. वे बोस्टन में ब्रीफकेस में डॉलर के साथ पकड़े गए थे. राहुल गांधी पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ने की संभावना है.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को आपदा प्रबंधन पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य लगातार नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवा रहे थे. जयपुर के सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा अपनी बात रखने लगे. इस दौरान गोपाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में बम हमला हुआ तो राहुल गांधी रात को पार्टी कर रहे थे. वे ग्ररुग्राम में लड़कियों के साथ नाच रहे थे. यह सब अखबारों में छपा है. वो जब बोस्टन में गिरफ्तार हुए तो उनके पास ब्रीफकेस में डॉलर रखे हुए थे.

पढ़ें :मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित, गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान - Rajasthan Vidhansabha Row

पढ़ें :सदन में राहुल गांधी पर टिप्पणी, युवा कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन - Youth Congress Protest

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन : गोपाल शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details