डीग: जिले के कोतवाली क्षेत्र के इकलेरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए. झगड़े में लाठी-पत्थर के साथ फायरिंग भी हुई, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई. इस मामले में पुलिस ने छह लोग डिटेन किए हैं.
वृत्ताधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि इकलेरा गांव में केहरी गुर्जर और भोवल गुर्जर नामक दो लोगों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी. सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें पहले लाठी भाटा जंग हुई. बाद में किसी ने फायरिंग कर दी.
उन्होंने बताया कि भोवल पक्ष से जल्लो (50), भोवल (60) और प्रेम सिंह (40) घायल हुए, जबकि केहरी पक्ष से केहरी (40), पप्पू (55), पप्पी (22) और सतीश (30) को चोटें आई. सतीश के बाएं पैर में गोली लगी है. सभी घायलों को पहले डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कई लोग फरार हो गए.
मौके पर पुलिस बल तैनात: सूचना मिलते ही सीओ मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है और इसी के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मौके पर तनाव की स्थिति को देखकर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने डीग अस्पताल से छह लोगों को डिटेन किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.