ETV Bharat / state

प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षक और निजी स्कूल संचालक के बीच विवाद, डीईओ कर रही जांच - PRACTICAL EXAM IN DHOLPUR

धौलपुर के निजी स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षक और निजी स्कूल संचालक के बीच हुआ विवाद.

DISPUTE IN PRIVATE SCHOOL,  PRIVATE SCHOOL OPERATOR
प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षक और निजी स्कूल संचालक के बीच विवाद. (ETV Bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 10:11 PM IST

धौलपुरः जिले के एक निजी स्कूल में भूगोल का प्रैक्टिकल कराने को लेकर परीक्षक और स्कूल संचालक के बीच विवाद सामने आया है. परीक्षक ने जहां निजी स्कूल संचालक पर विद्यार्थियों को नकल कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामले में परीक्षक और निजी स्कूल संचालत ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर मामले का जायजा लिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. स्कूल संचालक और परीक्षक द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. स्कूल पहुंचकर हालातो का जायजा भी लिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल पहुंचने से पहले ही विद्यार्थी अपने घर चले गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षक को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त किया है. स्कूल संचालक ने परीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, परीक्षक द्वारा स्कूल संचालक पर नकल कराने के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः CBSE स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा विवादों में, एग्जामिनर और स्कूल प्रबंधक ने लगाए एक दूसरे पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक शहर के निजी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है. सोमवार को 12वीं का भूगोल का प्रैक्टिकल था. परीक्षा लेने के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षक नियुक्त किया है. परीक्षक भूगोल विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए गया था. परीक्षक ने स्कूल संचालक पर प्रैक्टिकल के दौरान विद्यार्थियों को नकल कराने के लिए दवाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, स्कूल संचालक ने परीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

धौलपुरः जिले के एक निजी स्कूल में भूगोल का प्रैक्टिकल कराने को लेकर परीक्षक और स्कूल संचालक के बीच विवाद सामने आया है. परीक्षक ने जहां निजी स्कूल संचालक पर विद्यार्थियों को नकल कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामले में परीक्षक और निजी स्कूल संचालत ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर मामले का जायजा लिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. स्कूल संचालक और परीक्षक द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. स्कूल पहुंचकर हालातो का जायजा भी लिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल पहुंचने से पहले ही विद्यार्थी अपने घर चले गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षक को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त किया है. स्कूल संचालक ने परीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, परीक्षक द्वारा स्कूल संचालक पर नकल कराने के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः CBSE स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा विवादों में, एग्जामिनर और स्कूल प्रबंधक ने लगाए एक दूसरे पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक शहर के निजी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है. सोमवार को 12वीं का भूगोल का प्रैक्टिकल था. परीक्षा लेने के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षक नियुक्त किया है. परीक्षक भूगोल विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए गया था. परीक्षक ने स्कूल संचालक पर प्रैक्टिकल के दौरान विद्यार्थियों को नकल कराने के लिए दवाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, स्कूल संचालक ने परीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.