जयपुर: स्कूल एजुकेशन में 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया. राज्य सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से सोमवार को 2 लाख 27 हजार 260 छात्राओं को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इन छात्राओं को डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के जरिए 90.34 करोड़ पुरस्कार राशि वितरित की गई.
बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया. शिक्षामंत्री ने गार्गी पुरस्कार योजना (पहली किस्त) में 80 हजार 129, गार्गी पुरस्कार योजना (दूसरी किश्त) में 36 हजार 317, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 1 लाख 10 हजार 814 कुल 2 लाख 27 हजार 260 छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा फाउंडेशन की स्थापना 1995 में की गई थी, इसी उद्देश्य के क्रम में वर्तमान में फाउंडेशन की ओर से गार्गी पुरस्कार योजना और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की ओर से श्रेष्ठ छात्राओं के लिए ये पुरस्कार शुरू किए गए. इस बार विभाग की ओर से 2 लाख 27 हजार 260 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार की एक किस्त जारी की है, जो करीब 90.34 करोड़ है. शिक्षा मंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए ये भी बताया कि राज्य सरकार ने लाडो योजना के तहत बेटी के पैदा होते ही एक लाख रुपये का संकल्प पत्र भी शुरू किया है. ये पैसा पैदा होने से लेकर 21 साल की होने तक किस्तों में दे दिया जाता है.
गार्गी पुरस्कार योजना : इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित माध्यमिक/प्रवेशिका परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा-11 और 12 में नियमित अध्ययनरत रहने पर पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र और 3000-3000 रुपये की राशि दो किस्तों में दी जाती है.
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना : इस योजना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र और 5000 रुपये की राशि एकमुश्त प्रदान की जाती है.