ETV Bharat / state

कोटा में ट्रायल : 180 की स्पीड पर दौड़ी डबल डेकर ट्रेन, बोतल में भी नहीं हिला पानी - SPEED ​​​​TEST

180 की स्पीड पर कोटा में दौड़ी डबल डेकर ट्रेन. बोतल में भी नहीं हिला पानी. सवाई माधोपुर-कोटा के बीच ट्रेन को चलाया गया.

Kota Double Decker Train
डबल डेकर ट्रेन का ट्रायल (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 8:00 PM IST

कोटा: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक कोटा रेल मंडल से गुजर रहा है. कोटा रेल मंडल नई ट्रेन और कोच के ट्रायल के लिए मशहूर हो गया है. इस रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में ट्रायल अब तक हो चुके हैं. अब नया ट्रायल 180 की स्पीड पर डबल डेकर ट्रेन का चल रहा है. यह ट्रायल भी मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने किया है. इसमें सवाई माधोपुर से कोटा के बीच ट्रेन को इस गति पर चलाया गया है. ट्रायल के दौरान पानी की बोतल में भरा हुआ पानी भी नहीं हिल रहा था.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि एलएचबी वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच कोटा रेल मंडल में ट्रायल के लिए लाया गया है. सोमवार को इसका ट्रायल किया गया. लखनऊ के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के साथ परिचालन विभाग कोटा की टीम इसके ट्रायल में जुटी. सीआरएस गर्ग भी इसके ट्रायल से खुश नजर आए और संतुष्ट थे. बाद में उन्होंने सवाई माधोपुर मथुरा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम अनिल कालरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

180 की स्पीड पर कोटा में दौड़ी डबल डेकर ट्रेन (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : कोटा में ट्रायल : 180 की स्पीड पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, एयर सस्पेंशन और ब्रेकिंग की हुई जांच - VANDE BHARAT EXPRESS

46 यात्रियों के साथ 6 टन पार्सल जा सकेगा : सौरभ जैन ने बताया कि एयर कंडीशन चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच काफी लाभदायक हो सकता है. एक कोच में कुल 46 यात्रियों के बैठने की कैपेसिटी है. साथ ही इस कोच के निचले हिस्से में 6 टन पार्सल लोडिंग करने की क्षमता है. इसके अलावा इस कोच में मिनी पेंट्री, डाइनिंग स्पेस, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बायो टॉयलेट, फायर स्मोक व डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट दिए हैं.

कोटा: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक कोटा रेल मंडल से गुजर रहा है. कोटा रेल मंडल नई ट्रेन और कोच के ट्रायल के लिए मशहूर हो गया है. इस रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में ट्रायल अब तक हो चुके हैं. अब नया ट्रायल 180 की स्पीड पर डबल डेकर ट्रेन का चल रहा है. यह ट्रायल भी मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने किया है. इसमें सवाई माधोपुर से कोटा के बीच ट्रेन को इस गति पर चलाया गया है. ट्रायल के दौरान पानी की बोतल में भरा हुआ पानी भी नहीं हिल रहा था.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि एलएचबी वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच कोटा रेल मंडल में ट्रायल के लिए लाया गया है. सोमवार को इसका ट्रायल किया गया. लखनऊ के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के साथ परिचालन विभाग कोटा की टीम इसके ट्रायल में जुटी. सीआरएस गर्ग भी इसके ट्रायल से खुश नजर आए और संतुष्ट थे. बाद में उन्होंने सवाई माधोपुर मथुरा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम अनिल कालरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

180 की स्पीड पर कोटा में दौड़ी डबल डेकर ट्रेन (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : कोटा में ट्रायल : 180 की स्पीड पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, एयर सस्पेंशन और ब्रेकिंग की हुई जांच - VANDE BHARAT EXPRESS

46 यात्रियों के साथ 6 टन पार्सल जा सकेगा : सौरभ जैन ने बताया कि एयर कंडीशन चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच काफी लाभदायक हो सकता है. एक कोच में कुल 46 यात्रियों के बैठने की कैपेसिटी है. साथ ही इस कोच के निचले हिस्से में 6 टन पार्सल लोडिंग करने की क्षमता है. इसके अलावा इस कोच में मिनी पेंट्री, डाइनिंग स्पेस, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बायो टॉयलेट, फायर स्मोक व डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.