छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायपुर दक्षिण में फिर बचा कमल का किला, सुनील सोनी 46 हजार से ज्यादा मतों से जीते

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. चुनाव में बीजेपी का परचम लहराया है.

SUNIL SONI WIN
सुनील सोनी ने आकाश शर्मा को हराया (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 2 hours ago

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा का रण खत्म हो गया है. इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मारी है. सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46167 मतों से हराया है. सुनील सोनी को 89220 और आकाश शर्मा को 43053 मत मिले हैं. लगातार सात बार से यह सीट बीजेपी के पास थी. यहां से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते आ रहे थे.

इस बार भी बीजेपी ने अपने इस अभेध किले को जीत लिया है. यहां से बीजेपी के सुनील सोनी ने जीत दर्ज की है. सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को बड़े मार्जिन से मात दी है.

बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न (ETV Bharat Chhattisgarh)
  1. रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिम चरण के बाद
  • बीजेपी: 89059
  • कांग्रेस: 42977
  • कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान

  • बीजेपी: 161
  • कांग्रेस: 76

अंतिम परिणाम

  • बीजेपी: 89220
  • कांग्रेस: 43053
  • सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी

जीत के बाद सीएम ने दी शुभकामनाएं :सीएम विष्णुदेव साय ने दक्षिण विधानसभा में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.साथ ही साथ महाराष्ट्र और यूपी विधानसभा में बीजेपी के प्रदर्शन को मोदी की जीत बताया.वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संपन्न कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों समेत मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

सीएम साय ने दी जीत की बधाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का बयान :कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का हार के बाद बयान दिया है कि जनता के मूड पैटर्न को समझनें में चूक हुई है. 40 हजार लोंगो ने मुझे वोट किया है. मैं जनता के बीच हमेशा रहूंगा. दो विधायक वाली बात बीजेपी ने कहा है. मैं हमेशा उनको इस बात का याद दिलाता रहूंगा. जनता के बीच मूलभूत सुविधाओं को लेकर मौजूद रहूंगा.

हमसे मतदाताओं का मूड जानने में चूक हुई- आकाश शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जो नतीजे आए हैं वो अप्रत्याशित नहीं है.क्योंकि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने 5 उपचुनाव जीते थे.फिर भी हमने दक्षिण विधानसभा में हार का मार्जिन अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण कम किया है.

नतीजे चौंकाने वाले नहीं है,सत्ता पक्ष को फायदा होता है-कांग्रेस (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुनील सोनी शुरुआत से ही रहे आगे :पहले राउंड में सुनील सोनी को 3583 और आकाश शर्मा को 2798 मत मिले. पहले राउंड के बाद सुनील सोनी को जो बढ़त हासिल हुई वो आगे भी जारी रही. दूसरे राउंड में सुनील सोनी को 7651 और आकाश शर्मा को 4245 मत मिले. दूसरे राउंड में आकाश 3406 वोटों से पीछे चल रहे थे. तीसरे राउंड में सुनील सोनी को 11240 और आकाश शर्मा को 5909 वोट मिले. इस राउंड में भी सुनील सोनी से आकाश शर्मा को काफी पीछे कर दिया. चौथे राउंड में सोनी को 14374 और आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. चौथे राउंड में बीजेपी 5636 वोटों की बढ़त बना चुकी थी. पांचवें राउंड में सुनील सोनी को 18578 और आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. इस वक्त तक सुनील सोनी ने आकाश शर्मा को करीब 8365 वोटों से पीछे कर दिया था. छठवें राउंड में सुनील सोनी को 23107और आकाश शर्मा को 11821 मत मिले.इस वक्त तक बीजेपी 11286 वोटों की बड़ी लीड ले चुकी थी.

कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को दिया धन्यवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

सातवें राउंड में सोनी को 27851और आकाश शर्मा को 14083 मत मिले. आठवें राउंड में बीजेपी 31559 और कांग्रेस को 17243 मत मिले. इस राउंड में भी सुनील सोनी ने आकाश को 14376 मतों से पीछे कर दिया. नौवें राउंड में सुनील सोनी को 37419और आकाश शर्मा को 19585 वोट मिले. राउंड 10 में सुनील सोनी को 42667और आकाश शर्मा को 22038 वोट मिले.इस वक्त तक वोटों की मार्जिन 20629 तक पहुंच चुकी थी.

काउंटिंग राउंड सुनील सोनी (बीजेपी) आकाश शर्मा (कांग्रेस)
1 3583 2798
2 7651 4245
3 11240 5909
4 14374 8738
5 18578 10213
6 23107 11821
7 27851 14083
8 31559 17243
9 37419 19585

11वें राउंड में 20 हजार से ज्यादा की लीड : सुनील सोनी ने 11वें राउंड में आकाश शर्मा से 24 हजार वोटों की लीड ले ली थी. इस वक्त तक सुनील सोनी का वोट 48042 और आकाश का 24643 था. बारहवें राउंड में सुनील सोनी को 53382और आकाश शर्मा को 26852,तेरहवें राउंड में सुनील सोनी को 57817और आकाश शर्मा को 29597, चौदहवें राउंड में सुनील सोनी को 63251और आकाश शर्मा को 31920 मत मिले थे. 14 राउंड के वोटों की गिनती के बाद वोटों का बढ़कर 31331 हो चुका था.

19 राउंड की गिनती में बीजेपी हर बार रही आगे (ETV Bharat Chhattisgarh)

अंतिम पांच राउंड में निर्णायक लीड :आकाश शर्मा शुरु से ही वोटों की गिनती में पिछड़ते गए.ये सिलसिला आगे भी जारी रहा. 15 वें राउंड में आकाश शर्मा को उम्मीद थी कि वो लीड लेकर मार्जिन कम करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका. पंद्रहवें राउंड में सुनील सोनी को 69111 और आकाश शर्मा को 34063 वोट मिले. वहीं सोलहवें राउंड की गिनती के बाद सोनी को 74782और आकाश शर्मा को 36005 मत मिले. 16 वें राउंड तक सुनील सोनी 38777 वोटों के साथ बड़ी लीड ले चुके थे.इसके बाद सुनील सोनी को आकाश शर्मा को पीछे करना नामुमकिन सा हो गया.17वें राउंड में सोनी को 79832 और आकाश शर्मा को 38492,18 वें राउंड में सुनील सोनी को 84371और आकाश शर्मा को 40433 और आखिर में 19वें राउंड में सुनील सोनी को89059 और आकाश शर्मा को 42977 मत मिले.कुल 19 राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी ने 46167 मतों के साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर विजय पताका फहरा दिया.

काउंटिंग राउंड सुनील सोनी (बीजेपी) आकाश शर्मा (कांग्रेस)
10 42667 22038
11 48042 24643
12 53382 26852
13 57817 29597
14 63251 31920
15 69111 34063
16 74782 36005
17 79832 38492
18 84371 40433
19 89059

42977

कितने उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत-रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें सीधी टक्कर कांग्रेस के आकाश शर्मा और बीजेपी के सुनील सोनी के बीच थी.उम्मीदवारों की यदि बात करें तोगोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर लड़ रहा..

डाक मत पत्रों में भी सुनील सोनी आगे : इससे पहले डाक मत पत्रों की गिनती हुई.डाक मतपत्रों में डाक के माध्यम से कुल 264 मत मिले. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 161 मत मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 76 मत प्राप्त किए.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में निर्दलीय: निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मोहम्मद शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल चुनाव मैदान में थेनामांकन वापसी के आखिरी दिन हैदर भाटी, जुगराज जगत,रवि भोई और महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नाम वापस लिया था.

नोटा को नहीं मिले ज्यादा वोट : चुनाव से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि इस बार रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम थी.चाहे बात कांग्रेस की हो या बीजेपी की दोनों ही दलों के कार्यकर्ता प्रत्याशी चयन से खुश नहीं थे.इसलिए हो सकता है कि जनता ने नोटा दबाकर अपना विरोध दर्ज कराया हो.लेकिन जब नतीजे आए तो सभी के होश उड़ गए.क्योंकि फाइनल नतीजों में नोटा को सिर्फ 1107 वोट ही मिले.


सुनील सोनी के सामने कांग्रेस ने खेला युवा कार्ड: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी के सामने कांग्रेस ने युवा कार्ड खेला. उन्होंने आकाश शर्मा को टिकट दिया. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने इस सीट पर चुनाव प्रचार किया. इसके बाद भी बीजेपी की चुनावी रणनीति के सामने कांग्रेस को मतदाताओं ने तरजीह नहीं दी. चुनावी फाइट में बीजेपी ने कांग्रेस को एक बार फिर रायपुर दक्षिण सीट से पटखनी दे डाली है.

सुनील सोनी के बारे में जानिए:सुनील सोनी छत्तीसगढ़ के प्रमुख बीजेपी नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने दुर्गा कॉलेज में चुनाव जीता और इस कॉलेज के अध्यक्ष रहे. उसके बाद उन्होंने राजनीति जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुनील सोनी रायपुर निगम के पार्षद चुने गए. साल 2000 से 2003 तक वे रायपुर नगर निगम के सभापति रहे. उसके बाद उन्होंने रायपुर के महापौर की पारी खेली. वे साल 2004 से साल 2010 तक रायपुर के महापौर रहे. सुनील सोनी लगातार रायपुर की सक्रिय राजनीति में जमे रहे. उसके बाद वे आरडीए(रायपुर विकास प्राधिकरण) के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली. साल 2014 में सुनील सोनी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने. साल 2019 में सुनील सोनी रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.

''मेरे चेहरे के बिना नहीं लड़ा जा सकता है चुनाव'': बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का है अभेद्य किला, कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद, जानिए इस सीट का सफरनामा

छत्तीसगढ़ की एक ऐसी विधानसभा सीट जहां एक नेता को लगातार मिली जीत

महाराष्ट्र : महायुति की आंधी में उड़ा MVA, 'माझी लड़की बहिन' योजना बनी गेम चेंजर !

Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार रिपीट हो रही सरकार

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details