मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर बारिश के कारण रेल की पटरी धंस गई. ट्रैक बाधित होने के कारण दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. धराहरा रेलवे स्टेशन के वोटर सिग्नल के पास यह घटना हुई है. ट्रैक कट जाने से अधिकारियों में हड़कंप है.
मुंगेर में बारिश के कारण धंसी रेल पटरी: एक घंटा परिचालन बाधित रहने के बाद ट्रैक सही करने के बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया. दरअसल महरना गांव के पास अंडरपास पर काम चल रहा था. इससे मिट्टी धंस जाने के कारण रेल की पटरी भी धंस गई थी.
गमछा दिखाकर रुकवा दी ट्रेन, बड़ा हादसा टला : बताया जाता है कि इस बीच, वहां से गुजर रहे एक चरवाहे ने धंसी हुई रेल पटरी को देखा, जिसकी जानकारी उसने गेटमैन को दी. लेकिन तभी ट्रैक पर डाउन मेमू ट्रेन सामने से आ रही थी, लेकिन वहां मौजूद चरवाहे ने अपना गमछा दिखाकर ट्रेन को रुकने का इशारा किया और ट्रेन रुक गई. इस तरह चरवाहे की सझवूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलते ही बचाव दल और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर मरम्मती का काम शुरू हुआ.