उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में नहीं हुई राहुल गांधी की पेशी, वकीलों की हड़ताल ने दिलाई तारीख - Rahul Gandhi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिससे आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में दर्ज कराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 5:58 PM IST

राहुल गांधी के केस के बारे में जानकारी देते वकील संतोष पाण्डेय.

सुलतानपुर: गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दर्ज मानहानि केस में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. इसमें राहुल गांधी को सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट में बयान दर्ज कराने के आदेश हुए थे. लेकिन, अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मामले में सुनवाई टल गई. अब बयान दर्ज करने के लिए 2 अप्रैल की तारीख कोर्ट ने तय की है.

सुलतानपुर की MP-MLA विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला चल रहा है. इसमें शुक्रवार को राहुल गांधी की पेशी थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए. जनवरी में जमानत पाने के बाद लगातार तीन पेशियां बीत गई हैं, लेकिन राहुल गांधी अब तक एक भी पेशी पर नहीं पहुंचे. अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई टल गई और कोर्ट अगली सुनवाई के लिए 02 अप्रैल की तारीख दी गई है.

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिससे आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में दर्ज कराया था.

शिकायतकर्ता भाजपा नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की मानें तो मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को बयान के लिए MP-MLA कोर्ट में उपस्थित होना था. उनकी पत्रावली यहां चल रही है. लेकिन आज बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी. इसके लिए कोर्ट ने अगली तारीख 02 अप्रैल तय की है. अब इस तारीख पर बयान होंगे.

कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में 04 अगस्त 2018 को मानहानि का MP-MLA कोर्ट में एक वाद दायर किया था. मामले में राहुल गांधी की 20 फरवरी 2024 को जमानत हो चुकी है.

शुक्रवार 22 मार्च को उनका बयान सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट में दर्ज किए जाने के लिए तारीख नियत थी, जिसमें आज वो पेश नहीं हुए. अगली तारीख 02 अप्रैल तय की गई है. जिसमें राहुल गांधी के बयान होंगे.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details