सुलतानपुर: गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दर्ज मानहानि केस में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. इसमें राहुल गांधी को सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट में बयान दर्ज कराने के आदेश हुए थे. लेकिन, अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मामले में सुनवाई टल गई. अब बयान दर्ज करने के लिए 2 अप्रैल की तारीख कोर्ट ने तय की है.
सुलतानपुर की MP-MLA विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला चल रहा है. इसमें शुक्रवार को राहुल गांधी की पेशी थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए. जनवरी में जमानत पाने के बाद लगातार तीन पेशियां बीत गई हैं, लेकिन राहुल गांधी अब तक एक भी पेशी पर नहीं पहुंचे. अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई टल गई और कोर्ट अगली सुनवाई के लिए 02 अप्रैल की तारीख दी गई है.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिससे आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में दर्ज कराया था.