बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

Must Watch : 'आप मुझे सिखाएंगे? छह बार का सांसद हूं.' शपथ ग्रहण के दौरान गुस्से से लाल हुए पप्पू यादव - Purnea MP Pappu Yadav

Pappu Yadav Oath Taking Ceremony: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर चुके पप्पू यादव ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने सारी हदें पार करते हुए संसद में ही सत्ता पक्ष पर जमकर हमला किया. पप्पू यादव ने मैथिली में शपथ ग्रहण कर बिहारवासियों के दिल को छू भी लिया.

पप्पू यादव को आया गुस्सा
पप्पू यादव को आया गुस्सा (सौ. संसद टीवी)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 7:42 PM IST

मैथिली भाषा में पप्पू ने ली शपथ (सौ. संसद टीवी)

दिल्ली:मंगलवार को संसद में शपथ लेने के लिए पहुंचेपूर्णिया सांसद पप्पू यादव के तेवर बिल्कुल अलग नजर आए. शपथ लेने के दौरान उन्होंने नारे लगाए जिसे सत्ता पक्ष ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद तो पप्पू ने अपना आपा ही खो दिया. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से पप्पू यादव ने हाथ मिलाया लेकिन किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर को जमकर खरी खोटी भी सुना डाली.

'आप हमको सिखाएंगे'- पप्पू यादव:नारेबाजी से रोकने पर नाराज पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि मैं छह बार का सांसद हूं. आप मुझे सिखाएंगे? इसके बाद पप्पू ने पूरे एनडीए पर हमला करते हुए इशारा करते हुए कहा कि आप कृपा से जीते होंगे. मैं निर्दलीय जीता हूं. मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर यहां आया हूं.

"प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई. उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने. शपथ ग्रहण के दौरान#ReNEETका डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया."-पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

मैथिली भाषा में पप्पू ने ली शपथ: पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने के बाद अंत में उन्होंने नीट परीक्षा दोबारा से कराने की मांग की. साथ ही बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग भी की. पप्पू यादव ने सीमांचल जिंदाबाद, मानवताबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-पप्पू यादव सांसद तो बन गए लेकिन भविष्य की राजनीति पर सस्पेंस बरकरार है, खुद कह रहे- 'कांग्रेस की मुहिम में साथ दूंगा' - Pappu Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details