दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हिंसा, कांग्रेस और AAP समर्थक भिड़े, पूर्व विधायक समेत कई घायल - Punjab Panchayat Election

Clash between Congress AAP Workers in Ferozepur: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई है. जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा समेत कई लोग घायल हुए हैं.

punjab-panchayat election-clash-between-congress-and-aap-workers-in-zira-ferozepur
पंजाब में सरपंच चुनाव के लिए नामांकन के दौरान चली गोलियां, पूर्व विधायक घायल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2024, 6:07 PM IST

फिरोजपुर:पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा की घटना सामने आई है. फिरोजपुर के जीरा विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई. भीड़ ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और डंडों से हमला कर दिया. फायरिंग की बात भी सामने आई है, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

झड़प में जीरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक कुलबीर जीरा घायल हो गए. कई अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. वहीं, पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ का तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में कई राउंड फायरिंग भी की.

पूर्व विधायक जीरा का आरोप
इस घटना के बाद कुलबीर जीरा ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उनके समर्थक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. हालात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को सरपंची और पंची की एनओसी और अन्य कागजात भी नहीं दिए जा रहे हैं.

पूर्व विधायक जीरा ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि वे पुलिस को पहले ही व्हाट्सएप ग्रुपों में सूचित कर दिए थे.

यह भी पढ़ें-तिरुपति लड्डू विवाद मामले में SIT जांच रोकी गई, आंध्र प्रदेश के डीजीपी ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details