फरीदाबाद: सब्जियों के बाद हरियाणा में दालों के दाम (Pulses Rate Hike) भी सातवें आसमान पर हैं. जिसके चलते लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान फरीदाबाद के दुकानदार सुरजीत ने बताया कि कुछ दिन पहले दाल नॉर्मल रेट पर बिक रही थी. अचानक दाल के दाम बढ़ गए हैं. 90 रुपये किलो मिलने वाली दाल अब डेढ़ सौ रुपये किलो मिल रही है. जिसके चलते ग्राहक अब लगभग गायब से हो गए हैं.
दाल की कीमत: दुकानदार सुरजीत ने बताया कि पहले दिन में तीन से चार बोरी दाल की बिक्री हो जाती थी, लेकिन महंगाई (Pulses Rate Hike) का आलम ये है कि अब दिन में एक बोरी मुश्किल से दाल की बिक पाती है. महंगाई की वजह से लोगों ने दाल से दूरी बनाना शुरू कर दिया है.
जानें क्यों महंगी हुई दाल: जब सुरजीत से दाल की महंगाई के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पीछे से ही दाल महंगी मिल रही है. मानसून भी इसके पीछे एक वजह है. जिसके चलते ट्रक देरी से पहुंच रहे हैं. जिससे दाल का स्टॉक कम हो गया है. दिन प्रतिदिन दाल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वालों दिनों में भी दाल महंगी हो सकती है. क्योंकि बरसात में ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाता है.