कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आगाज हो रहा है. महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. ये महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन की निगरानी में सभी तैयारियां की गई है. इस बीच सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.
ब्रह्म सरोवर के तट पर लगेगें सैंकड़ों स्टॉल: गीता महोत्सव में लगने वाले सरस और शिल्प मेले को लेकर दूसरे राज्यों से शिल्पकार स्टॉल लगाने के लिए पहुंचे हैं. ब्रह्म सरोवर के तट पर चारों तरफ सैकड़ों की तादात में हर साल स्टॉल लगाई जाती है. इस साल भी हर साल की तरह सैंकड़ों स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों कलाकार भी यहां पर लोगों का मनोरंजन करने के लिए पहुंचेंगे. साथ ही अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन यहां करेंगे. हर साल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम को देखने दूसरे राज्यों से भी वीवीआईपी आते हैं.
दिखेगी हरियाणा के संस्कृति की झलक: इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का पार्टनर देश तंजानिया है, जबकि राज्य पार्टनर ओडिशा है. उनकी संस्कृति के लिए भी यहां पर पवेलियन बनाए जाएंगे. उसके साथ-साथ हरियाणा पवेलियन भी यहां पर बनाया जाता है, जहां पर हरियाणा की संस्कृति को दर्शाया जाता है. यहां हरियाणा के खास व्यंजन बनाए जाते हैं. उसके साथ-साथ उनके पहनावे और जो आज से कई दशक पहले पुराने हरियाणा होता था, उसकी झलक भी यहां पर देखने को मिलती है.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में 28 नवंबर का कार्यक्रम:
- सुबह 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की गीता रन का आयोजन ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में होगा. गीता रन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे.
- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शाम 3 बजकर 30 मिनट पर ब्रह्मसरोवर पर सरस और शिल्प मेले का उद्घाटन करेंगे.
- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय केडीबी कार्यालय में बनाए गए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करीब 4 बजे करेंगे.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में आज से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024, हरियाणा CM ने एक दिन पहले लगाई झाडू
ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने लगाई झाड़ू, किया स्वच्छता महाअभियान का आगाज