चंडीगढ़: देर रात चंडीगढ़ में नाइट क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके (Blast in Chandigarh) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और देओर्रा क्लब के बाहर सुबह 3 बजे अज्ञात युवकों ने दो देसी बम फेंक कर धमाका कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. वो बम को फेंक कर फरार हो गए. गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए.
चंडीगढ़ में बम धमाका! सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जिन क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड सिंगर बादशाह के हैं. विस्फोट की सूचना के तुरंत बात चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. फोरेंसिक टीम ने भी अहम सबूत जुटाए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की जा रही है.
सुबह तीन बजे करीब हुआ धमाका: डेओरा-एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरन ने बताया "हम जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए. दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की.धमाके के समय रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी थे. कोई घायल नहीं हुआ. सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है. ये घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब रेस्टोरेंट बंद था".
#WATCH | Chandigarh: Pooran, an employee at De'Orra - Alehouse & Kitchen restaurant says " we came out after listening to a loud explosion. glasses of the door were broken after which we complained to the police. there were 7-8 workers inside the restaurant when the blast took… https://t.co/blie8dV5VB pic.twitter.com/QVIsV8xjaX
— ANI (@ANI) November 26, 2024
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज: डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल ने कहा "हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या है. हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां कांच टूटा हुआ है. फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते. फोरेंसिक टीम आ गई हैं. हमें सुबह करीब 12 बजे फोन आया. हमने अभी एफआईआर दर्ज की है. हमने अभी जांच शुरू की है."
#WATCH | DSP Dilbag Singh Dhaliwal says, " we got information in the control room that there was some personal problem here. our investigating officer saw glass was broken here. at the present moment, we cannot say anything. the forensic team has arrived. we got the call at around… https://t.co/blie8dV5VB pic.twitter.com/I2G8TOeOc5
— ANI (@ANI) November 26, 2024
सामने आया सीसीटीवी फुटेज: चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में सीसीटीवी फुजेट सामने आई है. वीडियो में एक युवक क्लब की तरफ कुछ फेंकता नजर आ रहा है. जिसके बाद तेज ब्लास्ट होता है. इसके बाद युवक मौके से फरार हो जाता है.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार: पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया कि ये एक आपसी रंजिश का मामला है. जिसके चलते डर फैलाने के लिए ये ब्लास्ट (Blast in Chandigarh) किया गया है. फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है. चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे