पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुट चुका है. इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लिए यह निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है. जिसमें बिहार में कुल 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 लोग वोट करेंगे. इस सूची में चार करोड़ 29 हजार 136 पुरुष वोट करेंगे तो वहीं, 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 903 महिलाएं वोट करेंगी. इस बार बिहार में 2290 ट्रांसजेंडर भी वोट करेंगे.
निर्वाचन आयोग की सूची के मुताबिक लिंगानुपात बढ़ा :भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी निर्वाचन सूची की अंतिम प्रकाशन में यह भी दिया गया है कि इस बार बिहार का लिंगानुपात क्या है. इस बार मतदाता प्रशासन के मुताबिक लिंगानुपात 907 से बढ़कर 909 हो गया है. इस मुताबिक निर्वाचन सूची के मुताबिक लेकर लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है.
16 लाख से अधिक लोगों का नाम हटाया गया :भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियमित रूप से वोटरों की सूची जारी की जाती है. पिछली दफा 27 अक्टूबर 2023 जारी की गई थी. उसके बाद नई सूची 22 जनवरी 2024 को जारी की गई है. जिसमें 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. इस दौरान 16 लाख 85 हजार 844 वोटरों का नाम हटाया भी गया है. 5 लाख 78 हजार 766 पुरुष बढ़े हैं, तो वहीं 6 लाख 30 हजार 597 महिला बढ़ीं हैं.
7 लाख से अधिक पहली बार वोट करेंगे :भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार बिहार में 7 लाख 79 हजार 360 नए वोटर बने हैं. ये नये वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 20 साल से 29 साल के बिच आयु वर्ग में भी वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस आयु वर्ग में 14 लाख 60 हजार 841 वाटर बढ़े हैं. बाकी आयु वर्ग में निर्वाचकों की संख्या घटी है.
कैलेंडर तय है :निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए भारत चुनाव आयोग के तरफ से हर वर्ष का कैलेंडर तय किया गया है. जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर नये वोटर अपने नाम का पंजीकृत करा सकते हैं. उसके बाद निर्वाचन आयोग सूची जारी करता है. अब निर्वाचन सूची में आवेदन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.