पटना:बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th) को रद्द कराने की मांग पर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से पुलिस उठाकर ले गई. जहां से पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट की ओर से उन्हें कंडीशनल बेल दी गई, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने के बजाय जेल जाने का निर्णय लिया. बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई. इस पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने कहा,"गांधी मैदान से यह आंदोलन शुरू हुआ था और यहीं पर खत्म होगा."
प्रशांत किशोर को मिली बेल : प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, "जन बल के आगे कोई बल नहीं टिकता है" उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और कोर्ट से जमानत मिलने की प्रक्रिया पर विस्तार से बात की. "यह आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने डिटेन किया, फिर कंडीशनल बेल मिलने के बाद जेल जाने को मंजूर किया, और मुझे बेउर जेल भेजा गया. लेकिन जेल में मेरे लिए कोई कागजात नहीं थे."उन्होंने आगे कहा, "वहीं कोर्ट में इस मामले पर विचार किया गया और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी गई."