छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया, रमन सिंह का बयान, तीसरी बार पीएम बनने जा रहे नरेंद्र मोदी - Lok Sabha Election Results 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने देश में जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी के सरकार बनने की बात कही है.

REACTION ON LOK SABHA ELECTION
पूर्व सीएम रमन सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 4, 2024, 3:30 PM IST

रमन सिंह का लोकसभा चुनाव परिणाम पर बयान (ETV BHARAT)

रायपुर: लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभर रहा है. पूरे देश में एनडीए को 290 प्लस सीटें मिलती दिख रही है. रुझानों और नतीजों पर अब राजनेताओं की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व बहुमत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनने जा रहे पीएम: रमन सिंह ने कहा कि "आज देश के लिए महत्वपूर्व दिन है, भारत में बदलाव होने जा रहा है. यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं."

"6-7 राउंड की मतगणना के बाद एनडीए को करीब 290 सीटें मिलने जा रही हैं. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए देश में अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा 270 सीटों के आसपास भी पहुंचेगी. ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी भाजपा अपनी सरकार बनाएगी": रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कैसा है मुकाबला: प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव में रुझानों के मुताबिक बीजेपी 10 सीटों पर लीड बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस कोरबा की सीट पर लीड कायम किए हुए है. अब देखना होगा कि फाइनल टैली में यह आंकड़ा कहां जाकर टिकता है. रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ में बीजेपी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर बीेजेपी की बड़ी जीत हो रही है.

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का रुझान, बीजेपी 10 सीट पर आगे, कांग्रेस एक सीट पर, बृजमोहन, विजय बघेल, राठिया, महाराज बड़ी जीत की ओर

प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट की पुरानी तस्वीर, किशोरी लाल को दी बधाई, रुझानों में कांग्रेस ने छुआ 100 का आंकड़ा

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024: 'द रिटर्न ऑफ' चंद्रबाबू नायडू, TDP को भारी बढ़त, YSRCP को बड़ा नुकसान, सत्ता बदलने के पूरे आसार!

ABOUT THE AUTHOR

...view details