सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. कोंटा के भेज्जी इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई. इसी दौरान कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है. मारे गए दस नक्सलियों में से 6 की पहचान हुई है. जिनके ऊपर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलों में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह से मुठभेड़ शुरू हुई.
अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024
जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती…
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर, कनईगुड़ा इलाके में नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी को रवाना किया गया था. सुबह लगभग 10 बजे से कई बार माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके के सर्चिंग के दौरान 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए. घटनास्थल से INSAS, AK-47, SLR सहित ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार मिले हैं. अभी भी सर्चिंग चल रही है. 6 नक्सलियों की पहचान हुई है. जिनके ऊपर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
10 नक्सलियों के शव बरामद: एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. सर्च अभियान जारी है. इन दस नक्सलियों में 6 नक्सलियों की पहचान हुई है. सभी 6 नक्सली कुल 21 लाख रुपये के इनामी नक्सली हैं.
जिन 6 नक्सलियों की पहचान हुई है उनके बारे में जानिए
- मड़कम मासा, आठ लाख का इनामी
- दूधी हूंगी, दो लाख की इनामी
- लखमा माड़वी, पांच लाख का था इनाम
- मड़कम जीतू, दो लाख का था इनाम
- मड़कम कोसी, दो लाख का इनाम घोषित
- कोवासी केसा, दो लाख का इनामी
सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 22, 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि… pic.twitter.com/8qL1jZlHEO
सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.
सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई. छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है: विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
सीएम साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में साल 2024 में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़
- 16 नवंबर 2024: कांकेर में दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर.
- 4 अक्टूबर 2024: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर.
- 3 सिंतबर 2024: दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 9 माओवादी ढेर.
- 2 जुलाई 2024: नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर.
- 15 जून 2024: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर.
- 7 जून 2024: नारायणपुर में मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए.
- 23 मई 2024: नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर.
- 10 मई 2024: बीजापुर के पीडिया में मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर.
- 30 अप्रैल 2024: नारायणपुर-कांकेर सीमा पर मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर.
- 16 अप्रैल 2024: कांकेर में बीएसएफ-छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया.
- 2 अप्रैल 2024: बीजापुर में मुठभेड़, 13 माओवादी ढेर.
- 27 मार्च 2024: बीजापुर के बासागुड़ा में मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए.
- 27 फरवरी 2024: बीजापुर में 4 माओवादी मारे गए.
- 3 फरवरी 2024: नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके में 2 माओवादी ढेर.