ETV Bharat / state

कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद - JASHPUR POLICE ACTION

जशपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जिले के कई कबाड़ी कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर लाखों रुपये कैश और अवैध कबाड़ बरामद किया है.

Jashpur Police action against junk dealers
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी करवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 5:16 PM IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार सुबह कबाड़ी कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष रणनीति बनाकर पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान लाखों रुपये नकदी और भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है.

अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान : पुलिस की इस कार्रवाई के संबंध में एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि अवैध कबाड़ी कारोबार की जानकारी मिलने पर एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई. शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस टीमों ने अलग अलग जगहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की. पत्थलगांव के कबाड़ कारोबारी बिट्टू, सुंदर और विक्की के गोदामों पर छापा मारा था. इनके तीनों गोदामों से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में लोहे और अन्य धातुओं के सामान शामिल हैं.

पुलिस की छापेमारी में नकदी और अवैध सामान बरामद (ETV Bharat)

यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

कांसाबेल में लाखों रुपए कैश बरामद : कांसाबेल में कबाड़ कारोबारी पूनम साहू के गोदाम से सैकड़ों कांसे और पीतल के बर्तन बरामद किए गए. इसके अलावा पुलिस ने 22 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किया, जिसके संबंध में पूनम कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सकीं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है.

कुनकुरी में सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग उजागर : कुनकुरी के गिनाबहार गांव में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम पर पुलिस ने रेड मारी थी. यहां सरकारी सप्लाई के झूलों और रेलिंग का अवैध भंडार बरामद हुआ है. यह सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मामला है.

जशपुर एसपी ने इससे पहले मवेशी तस्करी और गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया था. वहीं, अब जिले के कबाड़ी कारोबारियों पर कार्रवाई से पुलिस को अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. इस ताजा कार्रवाई से जिले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर रेलवे स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
आत्मनिर्भर भारत: चूल्हे और गोबर से स्कूटी और स्मार्ट फोन तक आदिवासी महिलाओं के हौसलों की उड़ान
सरगुजा के बेटे की नई उड़ान, एनडीए में मिली सफलता, वायु सेना तक का सफर जानें

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार सुबह कबाड़ी कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष रणनीति बनाकर पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान लाखों रुपये नकदी और भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है.

अवैध कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान : पुलिस की इस कार्रवाई के संबंध में एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि अवैध कबाड़ी कारोबार की जानकारी मिलने पर एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई. शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस टीमों ने अलग अलग जगहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की. पत्थलगांव के कबाड़ कारोबारी बिट्टू, सुंदर और विक्की के गोदामों पर छापा मारा था. इनके तीनों गोदामों से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में लोहे और अन्य धातुओं के सामान शामिल हैं.

पुलिस की छापेमारी में नकदी और अवैध सामान बरामद (ETV Bharat)

यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

कांसाबेल में लाखों रुपए कैश बरामद : कांसाबेल में कबाड़ कारोबारी पूनम साहू के गोदाम से सैकड़ों कांसे और पीतल के बर्तन बरामद किए गए. इसके अलावा पुलिस ने 22 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किया, जिसके संबंध में पूनम कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सकीं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है.

कुनकुरी में सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग उजागर : कुनकुरी के गिनाबहार गांव में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम पर पुलिस ने रेड मारी थी. यहां सरकारी सप्लाई के झूलों और रेलिंग का अवैध भंडार बरामद हुआ है. यह सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मामला है.

जशपुर एसपी ने इससे पहले मवेशी तस्करी और गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया था. वहीं, अब जिले के कबाड़ी कारोबारियों पर कार्रवाई से पुलिस को अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. इस ताजा कार्रवाई से जिले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर रेलवे स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
आत्मनिर्भर भारत: चूल्हे और गोबर से स्कूटी और स्मार्ट फोन तक आदिवासी महिलाओं के हौसलों की उड़ान
सरगुजा के बेटे की नई उड़ान, एनडीए में मिली सफलता, वायु सेना तक का सफर जानें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.