दुमकाः जिला में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जांच भी तेज गति से चल रही है. रविवार को पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपी को पेशी के बाद जेल दिया.
झारखंड में दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में 07 दरिंदों ने विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज रविवार को तीनों आरोपियों को दुमका कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अदालत में प्रस्तुत करने के पहले तीनों आरोपियों का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया. इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू और सुखलाल हेंब्रम शामिल हैं.
इसके साथ ही पुलिस की निगरानी में पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. इस मौके पर महिला के पति भी साथ ही मौजूद रहे. कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. बता दें कि रविवार को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम और सीआईडी दुमका पहुंची. दोनों टीमों ने जांच के लिए वारदात वाली जगह का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई सबूत भी जमा किए. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी भी दुमका पहुंचकर स्पेनिश महिला के साथ मुलाकात की.